डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और सलमान खान (Salman Khan) की दोस्ती काफी गहरी है, ये तो जग जाहिर है. दोनों एक्टर्स एक दूसरे को काफी मानते हैं और इज्जत करते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर दोनों की दोस्ती की काफी चर्चा हो रही है. किंग खान ने फैंस के साथ बातचीत में सलमान की जमकर तारीफ की है और उन्हें भाई बताया है. इसके अलावा किंग खान ने अक्षय कुमार के बारे में भी खुलकर बात की है.
दरअसल शाहरुख खान ने हाल ही में अपने ट्विटर पर #AskSRK सेशन में फैंस के कई सवालों के जवाब दिए. इस दौरान जब एक प्रशंसक ने SRK से पूछा कि वो सलमान के लिए एक शब्द में क्या कहना चाहेंगे. तो किंग खान ने सलमान को अपना 'भाई' बताया और कहा 'बहुत जबरदस्त और बहुत दयालु (सॉरी दो ही शब्द) लेकिन भाई है न.'
अक्षय कुमार के बारे में पूछने पर मिला ये जवाब
इसी बीच, एक और सोशल मीडिया यूजर ने शाहरुख से अक्षय कुमार के बारे में सवाल करते हुए कहा, 'मेरे पसंदीदा और मेरी प्रेरणा अक्षय कुमार के बारे में कुछ कहो.' इस सवाल का जवाब देते हुए, शाहरुख ने कहा, 'वो सालों से एक अद्भुत दोस्त हैं ... और काफी मेहनती हैं.'
शाहरुख खान और अक्षय कुमार ने दिल तो पागल है में एक साथ काम किया था. जहां अक्षय का रोल छोटा था. दूसरी ओर, अक्षय और शाहरुख ने हे बेबी और ओम शांति ओम जैसी एक-दूसरे की फिल्मों में दिलचस्प कैमियो किया है.
ये भी पढ़ें: Shah Rukh Khan: Aamir से Aishwarya तक 5 स्टार्स संग किंग खान का भयंकर झगड़ा, एक को पड़ा था थप्पड़
शाहरुख खान अब जल्द ही फिल्म पठान में नजर आने वाले हैं. हाल ही में एक्टर ने अपने बर्थडे के दिन फिल्म के टीज़र को रिलीज किया था. ये फिल्म 25 जनवरी, 2023 को रिलीज होने वाली है. इसके अलावा, वो एटली की पैन इंडिया फिल्म जवान और राजकुमार संतोषी की डंकी में नजर आने वाले हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Salman Khan के लिए शाहरुख खान ने कह दी ऐसी बात, जीत लिया लोगों का दिल