डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म जवान (Jawan) जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. एक्टर इसी को लेकर काफी चर्चा में हैं. इसी बीच शनिवार दोपहर को मुंबई में शाहरुख के आलीशान आवास मन्नत (Mannat) के बाहर भारी पुलिस बंदोबस्त देखा गया. ऐसा तब किया गया कि जब कई लोग ऑनलाइन गेमिंग ऐप्स का सपोर्ट करने के लिए एक्टर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे थे.

दरअसल मामला ये है कि एक संगठन ने शाहरुख खान पर ऑनलाइन जुआ को बढ़ावा देने का आरोप लगाकर विरोध करने का ऐलान किया था. इसके बाद अनटच इंडिया फाउंडेशन की तरफ से विरोध करने के लिए कई लोग उनके घर मन्नत के बाहर पहुंचने वाले थे पर पुलिस ने सिक्योरिटी बढ़ा दी थी. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि ये ऐप्स युवाओं को गुमराह और भ्रष्ट करते हैं और मशहूर हस्तियों को इनकी वकालत नहीं करनी चाहिए.

अनटच यूथ फाउंडेशन ने कहा कि वे जंगली रम्मी, जूपी और बाकी ऑनलाइन गेमिंग ऐप और पोर्टल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे. इन प्रदर्शनकारियों ने शाहरुख खान के घर मन्नत के बाहर दोपहर करीब 1 बजे आंदोलन करने की कोशिश की थी. हालांकि पुलिस ने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया और करीब 4-5 लोगों को हिरासत में लिया है.

ये भी पढ़ें: Jawan Advance Booking: शाहरुख खान ने अब विदेशों में किया कब्जा, पहले दिन की कमाई जानकर चौंक जाएंगे

बता दें कि शाहरुख खान A23 गेम्स के ब्रांड एंबेसडर हैं, जो एक ऑनलाइन रमी पोर्टल है. इसके ऐड में किंग खान को गेमिंग ऐप का प्रचार करते हुए टैगलाइन 'चलो साथ खेलें' दोहराते हुए सुना जा सकता है. 

इसके अलावा शाहरुख खान ने हाल ही में जारी किए गए ऑनलाइन रमी गेम ऐड में "असली बादशाह कौन" के नारे के साथ प्रचार किया था.

अगले महीने Jawan होगी रिलीज

शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जवान' 7 सितंबर को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म का प्रिव्यू रिलीज हो चुका है, जिसे खूब पसंद किया गया है और अब ट्रेलर का इंतजार है. फिल्म के गाने भी ताबड़तोड़ व्यूज बटोर रहे हैं. वहीं, इस बीच इस फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है जो धांसू कमाई कर रही है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
shah rukh khan Mannat Mumbai Police Deployed Outside house Protests Against His Online Gaming jawan release
Short Title
जवान के रिलीज से पहले शाहरुख खान के घर के बाहर मचा बवाल
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Shah Rukh Khan शाहरुख खान
Caption

Shah Rukh Khan शाहरुख खान 

Date updated
Date published
Home Title

जवान के रिलीज से पहले शाहरुख खान के घर के बाहर मचा बवाल, पुलिस ने टाइट की सिक्योरिटी

Word Count
403