डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी फिल्म जवान (Jawan release) को लेकर काफी चर्चा में हैं. उनकी फिल्म अगले महीने रिलीज होने वाली है. ऐसे में फिल्म का ट्रेलर हो, पोस्टर हो या फिर कोई सॉन्ग सब कुछ रिलीज होते ही सुर्खियां बटोरने लगता है. हाल ही में एक्टर ने फिल्म से जुड़ा एक और पोस्टर (Jawan New poster) शेयर किया है जिसमें उनके साथ विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) और नयनतारा भी नजर आ रहे हैं. इसी पोस्टर को रिलीज करने के बाद एक्टर ने फिर से एक बार फैंस के लिए आस्क एसआरके (AskSRK) सेशन रखा. इस दौरान उन्होंने फैंस के कई सवालों के जवाब दिए.
शाहरुख खान की फिल्म जवान की रिलीज को अब एक महीने से भी कम वक्त बचा है, ऐसे में एक्टर अलग अंदाज में फिल्म को प्रमोट करने में बिजी हो गए हैं. हाल ही में उन्होंने एक पोस्टर रिलीज किया है जिसमें किंग खान के साथ विजय सेतुपति और नयनतारा भी दिखाई दिए. इसके बार एक्टर ने AskSrk सेशन शुरू किया. इस दौरान जब एक फैन ने उनसे लड़की को पटाने के टिप्स मांगे तो एक्टर ने जवाब में उसे डांट लगा दी. उन्होंने कहा 'पहले तो ये पटाना पटाना मत बोलो, अच्छा नहीं लगता है.'
ये भी पढ़ें: Jawan के लिए Shah Rukh Khan ने उड़ा दिए अपने बाल? इन 5 एक्टर्स ने भी हुलिया बदलकर फैंस को कर दिया हैरान
इसके साथ ही उन्होंने कई और फैंस के सवालों के जवाब दिए. जब एक फैन ने उनसे जवान में बॉल्ड लुक (bald look) के बारे में पूछा तो एक्टर ने हमेशा की तरह मजाकिया अंदाज में जवाब दिया.
ये भी पढ़ें- एक दिन में 100 सिगरेट पी जाते थे Shah Rukh Khan, फैन ने ताना मारा तो मिला ऐसा जवाब
फिल्म की बात करें तो शाहरुख खान की जवान साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. बॉक्स ऑफिस पर पठान के धमाल के बाद अब इस फिल्म से एक्टर बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे. बीते दिनों इसका एक्शन से भरपूर प्रीव्यू रिलीज हुआ था जिसने इंटरनेट पर तलहका मचा दिया था. फिलहाल फिल्म 7 सितंबर को रिलीज होने वाली है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
फैन ने शाहरुख खान से पूछा 'लड़की पटाने' का नुस्खा, एक्टर ने दिया ये जवाब