डीएनए हिंदी: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को इस समय बॉलीवुड का बादशाह कहना गलत नहीं होगा. चार साल बाद पर्दे पर लौटे किंग खान अपनी एक के बाद एक रिलीज फिल्मों से बॉक्स ऑफिस के तमाम रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. इसी साल जनवरी में रिलीज हुई पठान (Pathaan) ने धमाल मचाया था और अब फिल्म जवान (Jawan) कई रिकॉर्ड तोड़ रही है. फिल्म का ऑडियंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. ओपनिंग डे से अब तक ये धांसू कमाई (Jawan box office collection) कर रही है और तो और इस फिल्म ने पठान के भी कई सारे रिकॉर्ड (Jawan box office records) को पीछे छोड़ दिया है.
शाहरुख खान की जवान को रिलीज हुए 24 दिन बीत चुके हैं और उसके बाद भी फिल्म का जबरदस्त जलवा बॉक्स ऑफिस पर कायम है. अब आंकड़ों की मानें तो दुनियाभर में फिल्म ने 1000 करोड़ का कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है. जी हां, Sacnilk.com की मानें तो एटली के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने अब 1055 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, जो इस साल की शाहरुख की दूसरी ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान का लाइफटाइम कलेक्शन था.
#Jawan is an ALL TIME BLOCKBUSTER…#Jawan biz at a glance… #Hindi version…
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 29, 2023
⭐️ Week 1: ₹ 347.98 cr [8 days]
⭐️ Week 2: ₹ 125.46 cr
⭐️ Week 3: ₹ 52.06 cr
⭐️ Total: ₹ 525.50 cr#India biz. Nett BOC. #Boxoffice#Jawan biz at a glance… #Tamil + #Telugu versions…
⭐️ Week 1:… pic.twitter.com/HKxbX743UF
इसी के साथ ये रिकॉर्ड जवान को साल 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बनाती है. बता दें कि जवान ने 23 दिनों में पठान का रिकॉर्ड तोड़ा है. वहीं भारत में कमाई की बात करें तो इसने देश में लगभग 705 करोड़ और विदेशों में 350 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.
ये भी पढ़ें: Jawan ने फिर रच डाला इतिहास, नया रिकॉर्ड सुनकर खुशी से उछल पड़ेंगे Shah Rukh Khan
यह फिल्म अब पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म और दुनिया भर में दूसरी सबसे ज्यादा हिंदी फिल्म बन गई है. हालांकि ये दंगल से पीछे है, जिसने दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर 1968.03 करोड़ की कमाई की थी.
ऐसे में अब सभी को फिल्म डंकी का इंतजार है. ये फिल्म इसी साल दिसंबर में रिलीज होगी. माना जा रहा है कि ये शाहरुख खान की अब तक की सबसे अलग फिल्म है.
ये भी पढ़ें: भारत की 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में, Jawan ने बदला खेल
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Jawan की आंधी ले उड़ी पठान का ये रिकॉर्ड, 24वें दिन किया धांसू कलेक्शन