डीएनए हिंदी: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म जवान (Jawan) आए दिन चर्चा में रहती है. फिल्म अगले महीने रिलीज होने वाली है ऐसे में इससे जुड़े कई पोस्टर, गाना और टीजर (Jawan teaser) अब तक सामने आ चुके है. शाहरुख की इस फिल्म को फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसी बीच जवान का जलवा शुरू हो गया है. रिपोर्टों के अनुसार, संयुक्त अरब अमीरात, अमेरिका, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया में इसके टिकटों की बिक्री (Jawan advance booking) शुरू हो चुकी है और खास बात ये है कि ये फिल्म 'पठान' की 1.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर की ओपनिंग को पार करने की राह पर है.
शाहरुख खान के ट्विटर फैन पेज के ट्वीट के अनुसार, एक्शन थ्रिलर जवान पहले ही कई देशों में 50% -100% टिकट बेच चुकी है. यूएई में जवान की एडवांस बुकिंग के बारे में बात करते हुए ट्वीट में लिखा था 'जवान की एडवांस बुकिंग यूएई में शुरू हो गई है. चार मेन मल्टीप्लेक्स सीरीज वोक्स, नोवो, रील, रॉक्सी और अन्य खुल गई हैं. यूएई के फैंस अभी अपने टिकट बुक करवाएं.'
#Jawan Advance Booking Opened in UAE 🇦🇪.
— JUST A FAN. (@iamsrk_brk) August 15, 2023
Four Major Multiplex chains Vox, Novo, Reel, Roxy, and Others have opened. Fans from UAE get your tickets booked now. #ShahRukhKhan is Ready!! pic.twitter.com/BtjlkZ9Y8P
एक अन्य हैंडल ने साझा किया कि फिल्म की एडवांस बुकिंग अब अमेरिका में भी शुरू हो गई है. हैंडल ने दावा किया कि फिल्म ने पहले ही अमेरिका में कई सारे टिकट बेच दिए हैं.
ये भी पढ़ें: रिलीज से पहले Shah Rukh Khan की Jawan के साथ हुआ बड़ा कांड, मेकर्स को करनी पड़ी FIR
इस ट्वीट में बताया गया कि जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, टेक्सास और यूएई में जवान एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. टिकट लगभग बिक चुके हैं. ये रिलीज के 22 दिन पहले की बात है.
A glimpse of #Jawan Advance Booking in Germany, Australia, Texas, and UAE.
— JUST A FAN. (@iamsrk_brk) August 16, 2023
Almost Sold out or above 50% booked. This is before 22 days of release. No Movie Star can do this. #ShahRukhKhan is ready with his Monster!! pic.twitter.com/kXYLUd2oM9
ये भी पढ़ें: Jawan के नए पोस्टर में Nayanthara के एक्शन अवतार ने चुराई लाइमलाइट, शाहरुख खान भी पड़े फीके
एटली अपनी पहली हिंदी फिल्म जवान से दर्शकों को इंप्रेस करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. शाहरुख खान के अलावा फिल्म में नयनतारा, विजय सेतुपति, दीपिका पादुकोण, प्रियामणि और सान्या मल्होत्रा नजर आने वाले हैं. किंग खान का इस फिल्म में डबल रोल देखने को मिलेगा. एक्शन थ्रिलर फिल्म दुनियाभर में 7 सितंबर, 2023 को जन्माष्टमी के मौके पर रिलीज होने वाली है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
शुरू हुआ जवान का जलवा, एडवांस बुकिंग हुई शुरू, कर डाली जबरदस्त कमाई