डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी फिल्म पठान (Pathaan) की सक्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं. इसी बीच वो अपनी आने वाली अगली फिल्म की शूटिंग में बिजी हो गए. जी हां, किंग खान अपनी आने वाली फिल्म जवान (Jawan) की शूटिंग के सिलसिले में चेन्नई में हैं. एटली (Atlee) के डायरेक्शन में बन रही इस पैन इंडिया फिल्म में शाहरुख के साथ साउथ एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) लीड रोल में नजर आने वाली हैं. वहीं हाल ही में सुपरस्टार चेन्नई में नयनतारा के घर गए और उनकी कुछ तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए.
हाल ही में शाहरुख खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसको देख फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं. इन वायरल वीडियो में पठान स्टार शाहरुख खान को नयनतारा को गुडबाय किस करते देखा गया जिसने सभी का ध्यान खींच लिया है. दरअसल शाहरुख खान इन दिनों एटली की फिल्म जवान की शूटिंग के लिए चेन्नई में थे. पठान की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद शाहरुख काम पर वापस आ गए थे जिसकी भी काफी चर्चा थी. उनकी फोटो भी जवान फिल्म के सेट से वायरल हुई थी.
@iamsrk & #Nayanthara can't wait to see you both in #Jawaan ❤️#ShahRukhKhan #Atlee #Jawaan pic.twitter.com/RKZshgupaR
— Only SRK Matters (@NazidKh17853333) February 12, 2023
King Khan mobbed by fans at #Nayanthara’s apartment just 30 minutes back in #Chennai 🥹😭♥️#Jawan @iamsrk love you ♾♥️ pic.twitter.com/cHEnKIbZCr
— Samina ✨ (@SRKsSamina_) February 11, 2023
[🎥]: Scenes of #SRK from Chennai when he visited #Nayanthara last evening. 🖤✨
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) February 12, 2023
Catch him in #Pathaan, Book your tickets NOW:https://t.co/z4YLOG2g2ahttps://t.co/lcsLnURWkq@iamsrk @yrf#ShahRukhKhan #PathaanReview #DeepikaPadukone #JohnAbraham #YRF50 pic.twitter.com/jmunjmrnCf
जवान में विजय सेतुपति, प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर और योगी बाबू भी अहम रोल में हैं. फिल्म जून 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फैंस बेसब्री से फिल्म का इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Pathaan के बाद Shah Rukh Khan करेंगे एक और धमाल, Jawan के सेट से धांसू BTS फोटो वायरल
नयनतारा को लेकर शाहरुख खान ने कही थी ये बात
जब एक ट्विटर यूजर ने शाहरुख खान से पूछा था कि 'जवान में नयनतारा के साथ काम करके कैसा लग रहा है? मैम के बारे में कोई खास बात?' इस पर, शाहरुख खान ने जवाब देते हुए कहा, 'वोह बहुत प्यारी हैं. सभी भाषाओं को इतनी अच्छी तरह बोलती हैं. शानदार अनुभव. उम्मीद है कि आप सभी उसे फिल्म में पसंद करेंगे.'
ये भी पढ़ें: Shah Rukh Khan ने लगाया Nayantara को गले, अनसीन फोटो अब हो रही है वायरल
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Shah Rukh Khan ने सरेआम इस एक्ट्रेस को दी 'गुडबाय किस', वायरल वीडियो देख फैंस ने यूं किया रिएक्ट