शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) फैंस के साथ ही साथ कई सेलेब्स के भी पसंदीदा हैं. हालांकि फेमस सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य (Abhijeet Bhattacharya) ने किंग खान को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने हाल ही में बताया कि शाहरुख के लिए सिंगर ने आखिरी बार 17 साल पहले गाना गाया था. इसी विवाद पर अभिजीत ने काफी कुछ कहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि किंग खान को एक समय उनके साथी स्टार्स हकला कहा करते थे.
शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में अभिजीत ने कहा 'मैं नहीं कहता कि शाहरुख मुझसे आकर माफी मांगते, लेकिन वो मुझसे मिल तो सकते थे. आगे बढ़ने के लिए संपर्क कर सकते थे. वो आकर मुझे गले लगा सकता था, मुझे माफी की उम्मीद नहीं थी, लेकिन वह आकर कह सकता था कि चल यार. हम फिर साथ काम करेंगे, लेकिन उन्होंने मुझे नजरअंदाज करना चुना.'
एक वक्त था जब अभिजीत भट्टाचार्य ने शाहरुख खान के लिए कई हिट गाने गाए. हालांकि अब दोनों के साथ काम किए 17 साल हो गए. अभिजीत बोले 'शाहरुख के पीठ पीछे उनके साथी सितारे उन्हें हकला बुलाते थे. उन्हें किसी ने स्टार नहीं समझा. वो मुझसे बोलते थे, हकले के लिए गा रहा है ना तू? मैं सोचता था कि ये जल क्यों रहे हैं?'
ये भी पढ़ें: 'अल्लू अर्जुन से शाहरुख तक', 2024 में सबसे महंगे साबित हुए ये स्टार्स
अभिजीत भट्टाचार्य ने शाहरुख खान के लिए हिट आवाज दी थी. उन्होंने किंग खान के लिए 'तुम्हें जो मैंने देखा', 'तौबा तुम्हारे इशारे', 'चांद तारे', 'आई एम द बेस्ट', 'जरा सा झूम' जैसे गाने गाए थे.
ये भी पढ़ें: Diljit Dosanjh ने की Don में धमाकेदार एंट्री! Shah Rukh Khan संग रिलीज हुआ वीडियो
कहा जाता है कि शाहरुख और अभिजीत के बीच विवाद फिल्म 'बिल्लू' (2009) से शुरू हुआ था. हालांकि वो शाहरुख के लिए फिर से गाने के लिए तैयार हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'Shah Rukh Khan को सब हकला बोलते थे', इस सिंगर ने किया ऐसा शॉकिंग दावा