डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की देश में ही नहीं दुनियाभर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. उनके चाहनेवाले अक्सर मुंबई में उनके घर मन्नत के बाहर पलके बिछाए उनकी झलक का इंतजार करते हैं. किंग खान अक्सर मन्नत के बाहर आकर फैंस को अपनी झलक दिखाते रहते हैं. वो खास मौकों पर भी उनसे रूबरू होने का मौका नहीं छोड़ते हैं. आज ईद के मौके पर भी वो मन्नत से बाहर निकलकर फैंस को ईद विश करते दिखे. सुपरस्टार को देख फैंस क्रेजी हो गए. इसकी कई फोटोज और वीडियोज जमकर वायरल हो रही हैं.
शाहरुख खान ने हर बार की तरह इस बार भी मन्नत से बाहर निकलकर फैंस को ईद की बधाई दी. उनके साथ छोटे बेटे अबराम भी नजर आए. लोग ईद के मौके पर तेज धूप में भी मन्नत के बाहर जमे रहे, एक्टर ने भी कड़ी धूप में निकलकर फैंस को बधाई है. इसकी कई फोटोज और वीडियो वायरल हो रहे हैं. यही नहीं किंग खान ने भी सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं. व्हाइट शर्ट और जींस में एक्टर काफी डैपर नजर आ रहे थे.
So lovely to see you all on this festive day!!! Now let’s spread the love… and may God’s blessings be upon all of us… Eid Mubarak. pic.twitter.com/P7eYPmgSko
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 22, 2023
शाहरुख खान ने पोस्ट शेयर कर लिखा, 'इस उत्सव के दिन आप सभी को देखकर बहुत अच्छा लगा! अब चलो प्यार फैलाएं ... और भगवान का आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे.. ईद मुबारक.' इस दौरान शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम ने भी फैंस को हाथ हिलाकर उन्हें बधाई दी.
ये भी पढ़ें: फैंस के 'भरोसे' पर खरे उतरे Shah Rukh Khan, Pathaan की सक्सेस पर कह डाली बड़ी बात
फिल्मों की बात करें तो इस साल की शुरुआत शाहरुख खान के लिए धमाकेदार रही. उनकी फिल्म पठान जनवरी में रिलीज हुई थी जो सुपरहिट रही. अब एक्टर जल्द ही नयनतारा और विजय सेतुपति के साथ एटली की फिल्म जवान में नजर आने वाले हैं. इसके बाद शाहरुख खान राजकुमार हिरानी की डंकी में नजर आएंगे. इसमें उनके साथ तापसी पन्नू नजर आने वाली हैं.
ये भी पढ़ें: Pathaan बनाने में खर्च हुए करोड़ों, होश उड़ा देगी Shah Rukh Khan और Deepika Padukone की फीस
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Shah Rukh Khan ने फैंस को दी शानदार ईदी, मन्नत के बाहर हाथ जोड़कर हुए मुखातिब