डीएनए हिंदी: शाहरुख खान, (Shah Rukh Khan) तापसी पन्नू (Tapsee Pannu) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) जैसे तमाम शानदार सितारों से सजी फिल्म डंकी (Dunki) का दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा. 21 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. सिनेमाघरों में इसकी शुरुआत शानदार रही है और पहले दिन इसने 29.2 करोड़ का कारोबार कर लिया था. इस खास मौके को सेलिब्रेट करने के लिए एक्टर ने अपने घर मन्नत (Shah Rukh Khan Mannat) की बालकनी में आकर फैंस का शुक्रिया अदा किया. उनका वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
शाहरुख खान ने इस साल की अपनी तीसरी फिल्म से साबित कर दिया कि वो बॉक्स ऑफिस के बादशाह हैं. एक्टर ने फिल्म को मिल रहे शानदार रिस्पॉन्स के बाद अपने घर मन्नत के बाहर अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया. इस दौरान उनकी कई फोटो और वीडियो वायरल हो रहे थे. किंग खान के घर के बाहर फैंस उनकी फिल्म डंकी के पोस्टर और एक्टर की तस्वीरों लेकर खड़े नजर आए. एक्टर की झलक पाकर फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर थी.
ये भी पढ़ें: Shah Rukh Khan की Dunki ने गाढ़े झंडे, राष्ट्रपति भवन में होगी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग
डंकी से पहले इसी साल किंग खान की दो और फिल्में पठान और जवान रिलीज हुई थीं. दोनों ही ब्लॉकबस्टर रहीं और कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. दोनों फिल्मों के सक्सेस के बाद भी एक्टर मन्नत की बालकनी में आकर फैंस को शुक्रिया करते देखे गए थे. चाहने वालों से मिल रहे बेशुमार प्यार से एक्टर फूले नहीं समा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Dunki का मतलब जानते हैं क्या आप? सिंपल नाम के पीछे छिपा है खतरनाक कनेक्शन
बात करें डंकी की तो, राजकुमार हिरानी के निर्देशित में बनी इस फिल्म में किंग खान के साथ विक्की कौशल, तापसी पन्नू और बोमन ईरानी भी हैं. फिल्म के बजट की बात करें तो ये 85 करोड़ की लागत से बनी है. वहीं तीन दिन में ये 75 करोड़ की कमाई कर चुकी है और जल्द ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Dunki की सक्सेस से गदगद हुए Shah Rukh Khan, मन्नत से फैंस को यूं किया थैंक्यू