शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) पिछले तीन दशकों से इंडियन फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. पिछले साल उनकी तीनों फिल्में- जवान, पठान और डंकी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा चुकी हैं. ऐसे में इस साल फैंस को उनकी मूवी का इंतजार था. अब फिल्म 'मुफासा: द लायन किंग' (Mufasa The Lion King) में किंग खान अपनी आवाज का जादू बिखेरने के लिए तैयार हैं. शाहरुख ने इस फिल्म में मुफासा को आवाज दी है. इसी बीच उन्होंने अपने आप को आधा अनाथ बोलकर फैंस को चौंका दिया है.
हाल ही में वॉल्ट डिज्नी स्टूडियोज इंडिया ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट शेयर किया जिसमें शाहरुख ने मुफासा: द लायन किंग के बारे में भी बात की. इसी दौरान किंग खान ने खुद को आधा-अनाथ बताया है और कहा है कि वो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बाहरी हैं.
इस वीडियो में एक्टर ने कहा 'अगर मैं विनम्र न होता और कहता कि 'हां मेरी ही कहानी ऐसी है' तो ये फिट हो सकता था. तकनीकी रूप से कहें तो जिस किसी के माता-पिता नहीं हैं, वो अनाथ है. मैंने अपने माता-पिता को लगभग युवावस्था में ही खो दिया था, इसलिए मैं आधा अनाथ हूं.'
ये भी पढ़ें: आलिया या शाहरुख नहीं, ये हसीना बनी 2024 की सबसे पॉपुलर Indian स्टार
King Khan ने खुद को बताया outsider
उन्होंने आगे कहा 'यह एक बाहरी व्यक्ति की कहानी है. मेरे परिवार से कोई भी फिल्म मेकिंग में नहीं रहा है. मैं दिल्ली से मुंबई आया हूं, इसलिए मैं भी बाहरी हूं. ये राजा की कहानी है. तो, हां, मैं एक राजा हूं.'
ये भी पढ़ें: Aamir Khan ने रिजेक्ट की ये 7 फिल्में, जिससे चमकी शाहरुख-सलमान का करियर
Mufasa The Lion King में शाहरुख और दोनों बेटों ने दी आवाज
शाहरुख खान लाइव-एक्शन फिल्म मुफासा: द लायन किंग में अपनी आवाज का जादू बिखेरने के लिए तैयार हैं. खास बात ये है कि इसमें उनके दोनों बेटों अबराम खान और आर्यन खान ने भी आवाज दी है. शाहरुख ने इस फिल्म में मुफासा को आवाज दी है, जबकि अबराम की आवाज युवा मुफासा के साथ सुनने को मिलेगी. इसके अलावा आर्यन ने सिम्बा के किरदार के लिए आवाज दी है. ये फिल्म 20 दिसंबर 2024 को भारत में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'मैं आधा अनाथ हूं', Shah Rukh Khan ने कही ऐसी शॉकिंग बात, फैंस हुए परेशान