डीएनए हिंदी: शाहरुख खान(Shah Rukh Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म जवान(Jawan) का हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसको लेकर फैंस को काफी वक्त से इंतजार था. शाहरुख खान की जवान का 3 मिनट के ट्रेलर ने लोगों को दीवाना बना दिया है. शाहरुख खान चेन्नई में फिल्म का ग्रैंड ऑडियो लॉन्च करने के बाद दुबई चले गए थे, जहां पर उन्होंने बुर्ज खलीफा में जवान का ट्रेलर रिवील किया था. वहीं बादशाह खान इस फिल्म में पांच अलग लुक में नजर आएंगे जिसको लेकर चारों ओर काफी चर्चा हो रही है. एक्टर अपने फिल्मी करियर में जवान मूवी के लिए पहली बार गंजे हुए है.
बुर्ज खलीफा में ट्रेलर लॉन्च के बाद शाहरुख खान ने जिंदा बंदा की धुन पर डांस किया है. इसके साथ ही फिल्म जवान के दूसरे सॉन्ग चालेया गाने का अरबी वर्जन भी लॉन्च किया है. इसके बाद एक्टर ने वहां खड़ी ऑडियंस और फैंस से फिल्म को लेकर बात की है. इसके साथ ही अपने गंजे लुक को लेकर भी उन्होंने बात की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें- Jawan Trailer: Shah Rukh Khan ने सुनाई हारे हुए राजा की कहानी, पहली बार दिखी दीपिका पादुकोण की झलक
जवान में गंजे होने के बाद शाहरुख खान ने किया ऐलान
दरअसल, शाहरुख खान ने अपने फैंस से बात करते हुए कहा है कि मुझे उम्मीद है आप सभी को जब टाइम मिलेगा, फिल्म देखेंगे, जिसमें काफी कुछ अलग है, उसमें बहुत सारी चीजें है जो किसी न किसी को कहीं न कहीं, बहुत ज्यादा पसंद आएंगी और इसमें एक्शन है, ड्रामा है, डांस से जो सबको पसंद आने वाला है. और मैं फिल्म में पांच से छह अलग लुक में नजर आने वाला हूं. जिसमें से मैं गंजा भी हुआ हूं और ये पहली और आखिरी बार है.
King Khan talking about Jawan
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) August 31, 2023
Jawan has the aspects for all the people!✨🔥
Watch it with family, everyone will love one or other aspects of the movie ✨❤️@iamsrk @RedChilliesEnt @Atlee_dir @yrf @SRKUniverseUAE #Jawan #JawanTrailer #JawanCelebrationAtBurjKhalifa… pic.twitter.com/AwW6hicSrH
ये भी पढ़ें- Jawan Trailer से पहले Shah Rukh Khan ने किए मां वैष्णो देवी के दर्शन, वायरल हुआ वीडियो
जवान के डायलॉग्स हुए वायरल
बता दें इस दौरान शाहरुख खान ऑडियंस के सामने डांस परफॉर्मेंस देने के बाद बुरी तरह से पसीना में नजर आ रहे हैं. वहीं, उन्होंने इस दौरान रेड जैकेट, ब्लैक टीशर्ट पहनी हुई है. साथ ही सनग्लासेस लगाए हुए हैं.शाहरुख खान का इस फिल्म में एक डायलॉग है बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर, जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है.
मल्टी स्टार एक्टर के साथ 7 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म
वहीं, शाहरुख खान की इस फिल्म में कई कलाकार नजर आने वाले हैं. इसमें नयनतारा, विजय सेतुपति, दीपिका पादुकोण नजर आएंगी. इसके साथ ही फिल्म जन्माष्टमी के मौके पर 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Jawan में गंजा होने के बाद Shah Rukh Khan ने कर दिया ये ऐलान, बोले- ये पहली और आखिरी बार है