डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को एक साख पर्दे पर देखने के लिए फैंस काफी बेताब हैं. दोनों ने पहले कई फिल्मों में साथ काम किया पर 17 साल से वो किसी फिल्म में नजर नहीं आए. वहीं खबरे हैं कि बिग बी और किंग खान फिर से साथ नजर आ सकते हैं. इसके बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि दोनों सुपरस्टार्स रणवीर सिंह (Ranveer Singh) स्टारर डॉन 3 (Don 3) में कैमियो निभा सकते हैं.
खबरों की मानें तो शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन एक दिलचस्प प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. हालांकि इसके बारे में अभी तक बहुत कुछ जानकारी सामने नहीं आई है पर फैंस इस खबर से काफी एक्साइटेड हो गए हैं. सुपरस्टार्स इससे पहले फिल्म मोहब्बतें, कभी खुशी कभी गम और कभी अलविदा ना कहना में साथ दिख चुके हैं.
शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन आखिरी बार 17 साल बाद स्क्रीन पर साथ नजर आए थे. बिग बी और शाहरुख सास 2006 में करण जौहर की फिल्म कभी अलविदा ना कहना में दिखे थे. फिल्म में अभिषेक बच्चन, रानी मुखर्जी और प्रीति जिंटा भी लीड रोल में थे.
ये भी पढ़ें: Jawan के रिलीज से पहले Shah Rukh Khan के घर के बाहर मचा बवाल, पुलिस ने टाइट की सिक्योरिटी
Don 3 में होगा कैमियो
जैसे ही बिग बी और शाहरुख के दोबारा साथ आने की खबर सामने आई, फैंस ने अनुमान लगाना शुरू कर दिया कि क्या वो डॉन 3 में कैमियो करेंगे. बीते दिनों रणवीर सिंह स्टारर डॉन 3 का टीजर सामने आया था. बता दें कि डॉन फ्रेंचाइजी में पहले अमिताभ बच्चन और फिर शाहरुख खान नजर आए थे.
ये भी पढ़ें: Don 3 में नजर आने वाले हैं Amitabh Bachchan और Shahrukh Khan! फैन बोले- भाई प्लीज सच कर दे
पिछले साल अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की थी जिसमें उनके साथ शाहरुख खान नजर आए थे. इस फोटो में अमिताभ बच्चन साल 1978 में आई फिल्म 'डॉन' के हैंडमेड पोस्टर पर अपना ऑटोग्राफ देते दिख रहे हैं. वहीं शाहरुख खान उनके पास ही खड़े हुए हैं. इस फोटो को देखकर फैंस को तब भी लगा था कि दोनों Don 3 में दिखेंगे. फिलहाल इस बारे में किसी ने भी कुछ नहीं कहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
17 साल बाद फिर साथ आएंगे शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन, क्या डॉन 3 से है कनेक्शन?