डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के फेमस प्लेबैक सिंगर शान उर्फ शांतनु मुखर्जी (Shaan aka Shantanu Mukherjee) ने अपनी मखमली आवाज से लोगों को दीवाना बनाया हुआ है. वो लंबे समय से म्यूजिक इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. उन्होंने कई भाषाओं में फिल्मों और एल्बमों के लिए गाने रिकॉर्ड किए हैं. यही नहीं शान ने कई सिंगिंग रिएलिटी शोज को जज भी किए हैं. कहा जाता है कि शान को संगील विरासत में मिला है. उनके परिवार के कई लोग संगीत से जुड़े हुए हैं. आज सिंगर अपना 50वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर जानते हैं सिंगर शान के बारे में अनसुनी बातें.

30 सितंबर 1972 को मध्यप्रदेश के खंडवा में जन्मे शांतनु मुखर्जी (Shantanu Mukherjee) को संगीत विरासत में मिला है. शान के दादा जाने माने गीतकार थे. वहीं पिता मानस मुखर्जी म्यूजिक डायरेक्टर और मां भी सिंगर रह चुकी हैं. चूंकि माता और पिता दोनों ही म्यूजिकल फील्ड से जुड़े थे लिहाजा शान का रुझान भी इसी तरह हुआ और उन्होंने गायकी सीखी.

शान ने बॉलीवुड फिल्मों में हजारों गाने गाए हैं और उनकी आवाज का जादू बिखेरा है. वहीं शान कई सिंगिंग रिएलिटी शो का हिस्सा भी रह चुके हैं वो सारेगामापा जैसे सिंगिंग शो को जज कर चुके हैं.   

पिता के निधन के बाद टूटा दुखों का पहाड़

13 साल की उम्र में शान के सिर से उनके पिता का साया उठ गया था. इस कारण शान ने कम उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया था. सबसे पहले उन्होंने विज्ञापन फिल्मों के लिए जिंगल्स गाए और फिर 17 की उम्र में पहली बार फिल्म में गाना गाया था. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है.

इन गानों से मिली पहचान

शान को असली पहचान उनके लिखे गाने 'भूल जा' और 'तन्हा दिल' से मिली थी. उनके ये दोनों गाने 1999 में रिलीज हुए थे. आज 23 साल बाद भी उनके ये गाने हिट हैं और लोग आज भी इन्हें सुनना पसंद करते हैं.

इन भाषाओं में भी गा चुके हैं गाने

शान ने ना सिर्फ हिंदी बल्कि कोंकणी, कन्नड़, बंगाली, पंजाबी, नेपाली, अंग्रेजी, उड़िया, मलयालम, तेलुगु, मराठी और असमिया भाषाओं में भी गाने गाए हैं. आज भी शान के गाने युवाओं की जुबां पर होते हैं.

शान के एवरग्रीन गाने

मुसु मुसु, कोई कहे कहता रहे, सुनो ना, चांद सिफ़रिश, चार कदम, कुछ तो हुआ है, जबसे तेरे नैना जैसे कई गाने गाकर शान ने इन गानों की 'शान' बढ़ा दी है. लोग आज भी इन गानों के दीवाने हैं. म्यूजिक इंडस्ट्री में शान ने अपने लिए जगह बनाई है और लोगों के पसंदीदा गायकों में से एक बन गए हैं. 

ये भी पढ़ें: फिर चला KK के 'यारों' का जादू, सिंगर के बच्चों ने Shaan और Papon के साथ रीक्रिएट किया आइकॉनिक सॉन्ग

एक्टर बनना चाहते थे शान

शान ने इस बात का खुद खुलासा किया था कि वो एक्टर बनना चाहते थे. एक इंटरव्यू में  उन्होंने बताया था कि उन्हें लगा था कि एक बार फिल्मों में भी हाथ अजमाना चाहिए. उन्होंने कोशिश की लेकिन वो सफल नहीं हो सके. शान ने दमन, अशोका और हंगामा जैसी फिल्मों में काम किया है, लेकिन कोई भी फिल्म हिट नहीं हुई. वहीं उनकी एक्टिंग भी दर्शकों को खासा इम्प्रेस नहीं कर पाई थी. जिसके बाद वो सिंगिंग की तरफ आ गए, और आज फैंस के दिलों पर राज कर रहे हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
shaan aka Shantanu Mukherjee started singing at age of 17 Hit songs Musu Musu Wo Pehli Baar Chand Sifarish
Short Title
Shaan: सिंगर नहीं एक्टर बनना चाहते थे शान
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Shaan शान
Caption

Shaan शान 

Date updated
Date published
Home Title

Shaan: सिंगर नहीं एक्टर बनना चाहते थे शान, पिता के निधन के बाद शुरू कर दी थी सिंगिंग