डीएनए हिंदी: बीते दिनों बॉलीवुड एक्टर सोहेल खान (Sohail Khan) की एक्स वाइफ और नेटफ्लिक्स की फेमस सीरीज 'फैबुल्स लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' फेम सीमा सजदेह (Seema Sajdeh) का एक वीडियो खूब वायरल हुआ. इस वीडियो में सीमा को करण जौहर (Karan Johar) की डिनर पार्टी से निकलते हुए पूरी तरह ड्रंक देखा गया. पैप्स को पोज देते हुए फैशन डिजाइनर ठीक से खड़ी भी नहीं हो पा रही थीं. अब इसे लेकर सीमा सजदेह का रिएक्शन सामने आया है. 

क्या बोलीं Seema Sajdeh?
दरअसल, सीमा सजदेह हाल ही में लाइका अरोड़ा के शो 'मूविंग इन विद मलाइका' (Moving in with Malaika) का हिस्सा बनने पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने अपने इस वीडियो पर खुलकर बात की. शो के दौरान मलाइका ने सीमा सजदेह से पूछा, 'हाल ही में मैंने आपका एक वीडियो देखा था, मुझे यकीन है कि आपके बेटे निर्वान ने भी वो वीडियो देखा होगा.'

यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan के गाने 'झूमे जो पठान' पर एडल्ट स्टार Kendra Lust ने दिखाए कातिलाना मूव्स, Video वायरल

मलाइका के इस सवाल का जवाब देते हुए सीमा ने कहा, 'उस वीडियो के बाद निर्वान का फोन आया था. उसने वीडियो में मेरी हालत को लेकर तो कुछ नहीं कहा लेकिन उसने मुझसे पूछा कि ये आपने कैसी ड्रेस पहनी हुई थी? यकीनन में उसके ऐसे रिएक्शन से हैरान थी. मैंने उससे पूछा कि क्या तुम्हें उस वीडियो के बारे में यही बोलना है?'

सीमा सजदेह ने आगे कहा, 'सच कहूं तो उस वीडियो के सामने आने के बाद 2 दिन मेरे लिए नर्क जैसे बीते थे. मैं उससे मुकर नहीं रहीं हूं लेकिन हर कोई ऐसा करता है. मैं अकेली ऐसी इडिजट नहीं थी जो इस तरह से चल रही थी.'

सीमा की इस बात पर मलाइका तालियां बजाते हुए कहती हैं कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया. एक्ट्रेस ने कहा, 'पता नहीं लोगों को क्या परेशानी है. क्यों महिलाओं को बाहर निकलकर ड्रिंक करने की इजाजत नहीं है? अपना टाइम एन्जॉय करने की परमिशन नहीं है? आज भी हमें हर बात पर जज किया जाता है.'

यह भी पढ़ें- Rashmika Mandanna ने बीच सड़क पर गाड़ी रोक फैन को लगाई जोरदार डांट, वजह जान तारीफ करते नहीं थक रहे लोग  

गौरतलब है कि सीमा फैशन डिजाइनर के साथ-साथ स्टाइलिस्ट भी हैं. इसके अलावा वे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. सीमा आए दिन अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक से बढ़कर एक पोस्ट शेयर करती नजर आ जाती हैं. कई बार वे अपने ग्लैमरस लुक के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Seema Sajdeh reveals son reaction to her drunk video in Moving In With Malaika Arora show
Short Title
Seema Sajdeh Drunk Video: मां को नशे में धुत देख ऐसा था बेटे का रिएक्शन
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सीमा सजदेह (Seema Sajdeh)
Date updated
Date published
Home Title

Seema Sajdeh Drunk Video: मां को नशे में धुत देख ऐसा था बेटे का रिएक्शन, सीमा सजदेह बोलीं '2 दिन तक नर्क में रही'