डीएनए हिंदी: Sawan Kumar Tak: फिल्ममेकर सावन कुमार टाक (Sawan Kumar Tak) को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उनकी हालत 'गंभीर' हैं. उनके भतीजे नवीन कुमार टाक ने फिल्ममेकर के बारे में पुष्टि की है. नवीन ने खुलासा किया कि डायरेक्टर अभी मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल आईसीयू में भर्ती हैं. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि उनके चाचा हार्ट के पेशेंट हैं और उन्हें लंग्स से संबंधित बीमारियों की हिस्ट्री रही है. नवीन ने सभी से सावन के जल्द ही स्वस्थ होने की प्रार्थना करने का भी आग्रह किया.
नवीन कुमार ने कहा, "उन्हें कुछ दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें लंग से संबंधित बीमारियों की हिस्ट्री रही है, लेकिन इस बार वह गंभीर हैं और उनकी हार्ट की कंडीशन ठीक नहीं है. हम फैंस और चाहने वालों से गुजारिश कर रहे हैं कि वह प्रार्थना करें, ताकि चाचा इस मुश्किल समय से बाहर निकल सकें."
ये भी पढ़ें - Milind Soman निभाएंगे Kangana Ranaut की 'इमर्जेंसी' में ये अहम किरदार, रिलीज हुआ पोस्टर
सावन कुमार टाक ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत 1967 की फिल्म ननिहाल से एक निर्माता के रूप में की थी. इस फिल्म में संजीव कुमार मुख्य भूमिका में थे और इस फिल्म को लोगों ने काफी सराहा. उस साल राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में फिल्म को राष्ट्रपति की तरफ से खास सम्मान दिया दया. 2012 में द हिंदू के साथ एक साक्षात्कार में, सावन ने खुलासा किया कि उन्होंने अपनी पहली फिल्म को बनाने के लिए उन्होंने अपनी बहन से 25,000 रुपये उधार लिए थे.
इंटरव्यू में सावन ने कहा, "मैं एक्टर बनने के लिए 1965 में जयपुर से मुंबई आया था. दो-तीन स्टूडियो में अपनी किस्मत आजमाने के बाद जब मुझे ब्रेक नहीं मिला तो मैंने खुद से शुरुआत करने का फैसला किया. मैंने अपनी बहन से एक फिल्म बनाने के लिए 25,000 रुपये उधार लिए और फिर मैंने नौनिहाल को प्रोड्यूस किया."
ये भी पढ़ें - Laal Singh Chaddha के फ्लॉप हो जाने से मायूस हुए Aamir Khan, उठा लिया है ये बड़ा कदम?
सावन ने अपने डायरेक्शन की शुरुआत साल 1972 में फिल्म गोमती के किनारे के की थी. बाद में, उन्होंने सौतेन, सौतेन की बेटी, और सलमान खान की फिल्म सनम बेवफ़ा, और बेवफ़ा से वफ़ा सहित कई फ़िल्मों को डायरेक्ट किया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Sawan Kumar Tak: फिल्म 'सनम बेवफा' के डायरेक्टर की हालत 'गंभीर', अस्पताल में भर्ती