डीएनए हिंदी: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) स्टारर फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' (Satyaprem Ki Katha) रिलीज होते ही छा गई थी. फिल्म की जोड़ी लोगों को खूब पसंद आई थी, यही वजह है कि 'सत्यप्रेम की कथा' ने पहले दिन ताबड़तोड़ कमाई की थी. दिलचस्प बात ये भी है कि फिल्म में पहली बार कार्तिक और कियारा ने जोड़ी बनाई. लोगों का क्रेज ऐसा है कि 12 दिनों बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है. हाल ही में सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म ने अब टिकट खिड़की पर 100 करोड़ पार कर लिए हैं.
29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'सत्यप्रेम की कथा' ने पहले दिन करीब 10 करोड़ की कमाई कर ली थी. जिसके बाद 12वें दिन साल 2023 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म ने सोमवार को धमाकेदार कलेक्शन के साथ दुनियाभर में 100 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. इस फिल्म के घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो ये 68.56 करोड़ रुपये हो गया है. माना जा रहा है आज यानी मंगलवार की कमाई मिलकर कुल 70 करोड़ जल्द ही हो सकता है. बता दें कि इस फिल्म की कमाई में दूसरे सोमवार को गिरावट देखमे को मिली है.
बता दें कि सत्यप्रेम की कथा इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी बड़ी फिल्म बन गई है. इस फिल्म के बजट की बात करें तो इसे करीब 75 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें 65 करोड़ रुपए प्रोडक्शन कॉस्ट है और 10 करोड़ प्रिंट और एडवरटाइजिंग. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तो अभी फिल्म बजट नहीं निकाल पाई है लेकिन वर्ल्ड कलेक्शन में फिल्म बजट के पार पहुंच गई है.
ये भी पढ़ें- Video: कियारा आडवाणी ने सरेआम यूं पकड़ा पति का हाथ, प्यार देख फैंस ने पूछा 'खुशखबरी कब सुना रहे?'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments

Satyaprem Ki Katha Box Office Collection: सत्यप्रेम की कथा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Satyaprem Ki Katha Box Office: 100 करोड़ पहुंची फिल्म की कमाई, जानें बजट निकाल पाई या नहीं?