डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर सतीश कौशिक (Satish Kaushik) के निधन के सदमे से इंडस्ट्री और फैंस अभी तक उबर नहीं पाए हैं. इस बीच इस केस में एक नया एंगल सामने आ गया था. सतीश कौशिक के बिजनेसमैन दोस्त की पत्नी सान्वी मालू (Sanvi Malu) ने पति पर शक जताते हुए दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र लिख डाला था और 15 करोड़ के फर्जीवाडे का मामला भी बताया था. वहीं, अब इस पूरे हंगामे पर सतीश की पत्नी शशि (Satish Kaushik Wife Shashi) का रिएक्शन आ गया है और उन्होंने गुस्सा जाहिर करते हुए ऐसे किसी मामले के होने से इनकार किया है.

शशि ने कहा कि उनके पति सतीश कौशिक दिल्ली में एक होली पार्टी अटेंड करने गए थे और पैसे के लोन- देन को लेकर कही जा रही बातें पूरी तरह निराधार हैं. उन्होंने इस बिजनेसमैन को डिफेंड करते हुए एबीपी से कहा कि सतीश के साथ उनकी काफी अच्छी दोस्ती थी और दोनों में कभी लड़ाई नहीं हुई. उनका कहना है कि सतीश के दोस्त के पास पैसों की कोई कमी नहीं है.

ये भी पढ़ें- Satish Kaushik के दोस्त की बीवी का दावा- 15 करोड़ रुपयों के लिए मेरे पति ने की हत्या, पुलिस ने शुरू की जांच

शशि ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कंफर्म हुआ है कि उन्हें 98 परसेंट ब्लॉकेज हुआ था और उनके सैंपल में कोई ड्रग्स नहीं पाई गई है. उन्होंने कहा कि 'पुलिस ने सारी जांच कर ली है. मुझे समझ नहीं आ रहा है कि ये महिला ड्रेस और मर्डर की बात कहकर मेरे पति को बदनाम करने की कोशिश क्यों कर रही है. उसका कोई एजेंडा है, हो सकता है कि उसे अपने पति से कुछ पैसे चाहिए और अब वो सतीश जी को भी इसमें घसीट रही है. इसलिए इस पर अभी कोई जांच नहीं होनी चाहिए. मुझे बहुत बुरा लग रहा है कि उनके निधन के बाद ये सब हो रहा है'.

ये भी पढ़ें: Satish Kaushik: इस शख्स पर लगा था एक्टर की मौत में हाथ होने का आरोप, अब Video शेयर कर दी सफाई

बता दें कि बिजनेसमैन विकास मालू की पत्नी सान्वी मालू को शक है कि उनके पति एक्टर की मौत में किसी तरह शामिल हैं. उन्होंने कहा था कि विकास और सतीश पुराने दोस्त थे लेकिन एक बार उनके बीच 15 करोड़ रुपये का विवाद हो गया था. सान्वी ने लेटर में आशंका जताई है कि हो सकता है कि विकास ने कौशिक को कुछ ड्रग दिया हो.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Satish Kaushik wife Shashi denies murder over 15 crores foul play says Saanvi Malu defaming my husband
Short Title
Satish Kaushik की पत्नी ने 15 करोड़ के चक्कर में हत्या से किया इनकार
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Satish Kaushik Wife
Caption

Satish Kaushik Wife: सतीश कौशिक की पत्नी

Date updated
Date published
Home Title

Satish Kaushik की पत्नी ने 15 करोड़ के चक्कर में हत्या से किया इनकार, बोलीं 'उन्हें बदनाम किया जा रहा है'