डीएनए हिंदी: सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की लाडली और बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) फिल्मी दुनिया से अलग सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस आए दिन इंस्टाग्राम पर खुद से जुड़ी कोई ना कोई फोटो या वीडियो शेयर कर फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. इस बीच सारा की ऐसी ही एक तस्वीर खूब सुर्खियां बटोर रही है. इस फोटो में अदाकारा अपनी लाखों-करोड़ों की लग्जरी गाड़ियां छोड़ मुंबई मेट्रो (Mumbai Metro) में सफर करती नजर आ रही हैं. 

दरअसल, हाल ही में सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक छोटा सा वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में अदाकारा एक आम नागरिक की तरह मुंबई मेट्रो में ट्रैवल करती दिखाई दीं. वहीं, अब वीडियो का एक स्क्रीनशॉट इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस फोटो में अदाकारा व्हाइट और पिंक कलर की प्रिंटेड ड्रेस पहने नजर आ रही हैं. सारा मेट्रो में ट्रेवल करते हुए बहुत खुश लग रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा है, 'मुंबई मेरी जान '

यह भी पढ़ें- Sara Ali Khan: ब्रेकअप से लेकर फ्लॉप फिल्मों का झेला था दर्द, एक्ट्रेस ने खोले पुराने राज, 2020 को बताया सबसे बुरा साल

यहां देखें फोटो-

Sara Ali Khan

गौरतलब है कि दिल्ली की तरह ही अब मुंबई भी मेट्रो सिटी बन गई है. इसी कड़ी में बीते कुछ दिनों से कई सेलेब्स मेट्रो से ट्रैवल करते नजर आ रहे हैं. अभी हाल ही में 'ड्रीम गर्ल' यानी हेमा मालिनी (Hema Malini) ने भी मुंबई मेट्रो में सफर करते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया था. 

बात अगर वर्क फ्रंट की करें तो सारा अली खान इन दिनों अनुराग बसु की फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म में वे एक्टर आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाली हैं. अदाकारा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में अनुराग बसु और आदित्य को भी मेंशन किया है. सारा अली खान ने लिखा, 'मुजे उम्मीद नहीं थी कि मैं आप दोनों से पहले मेट्रो में ट्रैवल करूंगी.'

यह भी पढ़ें- Sara Ali Khan: दाढ़ी और मूछ के साथ कुछ ऐसी नजर आती हैं सारा, शेयर की हैरान करने वाली Photo 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Sara Ali Khan Travels In Mumbai Metro To Avoid Traffic tag Aditya Roy Kapur Anurag Basu in viral video
Short Title
लग्जरी गाड़ी छोड़ मेट्रो में सफर करती दिखीं Sara Ali Khan
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सारा अली खान (Sara Ali Khan)
Date updated
Date published
Home Title

Sara Ali Khan: लग्जरी गाड़ी छोड़ मेट्रो में सफर करती दिखीं Saif Ali Khan की लाडली, बोलीं 'मुंबई मेरी जान '