डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. एक्ट्रेस आखिरी बार विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ फिल्म जरा हटके जरा बचके (Zara hatke Zara Bachke) में नजर आई थी. वहीं वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी फोटो वीडिया शेयर करती रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने रिवील किया है कि उनकी वार्डरोब में एक भी डिजाइनर कपड़ा नहीं है. सारा ने इसके पीछे की वजह भी बताई है. 

हाल ही में वोग इंडिया के साथ बातचीत में सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान ने कई खुलासे किए. एक्ट्रेस ने कहा कि वो हर वक्त सेलिब्रिटी बनकर नहीं रहती हैं. सारा ने कहा कि जब वो फिल्म के सेट पर नहीं होती हैं तो उन्हें सेलिब्रिटी होने का आभास देना पसंद नहीं है.

इसी इंटरव्यू में सारा ने यह भी बताया कि फिलहाल उन पर किसी डिजाइनर कपड़े का कर्ज नहीं है. एक्ट्रेस ने कहा कि वो अपनी ईमानदारी को किसी भी डिजाइनर कपड़ों की तुलना में ज्यादा गर्व के साथ पहनती हैं. सारा ने यह भी खुलासा किया कि उनकी अलमारी में किसी भी डिजाइनर कपड़े की एक भी जोड़ी नहीं है.

ये भी पढ़ें: अमरनाथ यात्रा पूरी कर अब दरगाह पहुंचीं Sara Ali Khan, हाथ जोड़ मांगी दुआ

बता दें कि सारा अली खान अपने सिंपल अंदाज को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं. वो अक्सर मुंबई की सड़कों पर ऑटो में ट्रैवल करती नजर आ जाती हैं. पैप्स को भी उनका ये अंदाज काफी पसंद आता है. वहीं एक्ट्रेस अपने धर्म को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. वो कभी मंदिर तो कभी मस्जिद में प्रार्थना करती नजर आ जाती हैं. सारा इनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं जो लोगों ने काफी पसंद आती हैं.

ये भी पढ़ें: Sara Ali Khan ने नए ऑफिस स्पेस के लिए खर्च किए इतने करोड़ रुपये, कीमत जान रह जाएंगे दंग

वहीं फिल्मों की बात करें तो एक्ट्रेस अब जल्द ही मेट्रो इन दिनों में दिखाई देंगी. अनुराग बसु की इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अली फजल और फातिमा सना शेख जैसे सितारे शामिल होंगे. ये 8 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में हिट होने के लिए तैयार है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Sara ali khan not have any designer clothing in her wardrobe zara hatke zara bachke actress reveals reason
Short Title
सारा अली खान की वार्डरोब में नहीं है एक भी डिजाइनर आउटफिट
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sara Ali Khan  सारा अली खान
Caption

Sara Ali Khan  सारा अली खान 

Date updated
Date published
Home Title

सारा अली खान की वार्डरोब में नहीं है एक भी डिजाइनर आउटफिट, बताई वजह

Word Count
415