अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मोस्ट अवेटेड फिल्म स्काई फोर्स (Sky Force) एक देशभक्ति से भरपूर फिल्म है, जिसमें सारा अली खान (Sara Ali Khan) और वीर पहाड़िया (Veer Pahariya) अहम भूमिका में नजर आएंगे. फैस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इन सभी के बीच फिल्म के सेट से एक वीडियो लीक हो गया है, जिसमें सारा और वीर गढ़वाली गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. 

फिल्म की रिलीज से पहले वीर और सारा अली खान का एक वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है. इस वीडियो में सारा सफेद साड़ी पहने हुए बैकग्राउंड डांसर्स के साथ एक बौद्ध मंदिर के सामने वीर के साथ डांस कर रही हैं. वहीं, वीर इस गाने में फॉर्मल सूट पहने हुए अपनी मूंछों वाले लुक में नजर आ रहे हैं. दोनों इस दौरान गाने को इंजॉय करते हुए डांस कर रहे हैं.यह गाना मसूरी की खूबसूरत लोकेशन पर फिल्माया जा रहा था, जिससे फिल्म में सुंदर सीन्स देखने को मिलेंगे.

वहीं, सारा और वीर का यह वीडियो जैसे ही सामने आया. वैसे ही फैंस कमेंट करने लगे. एक यूजर ने लिखा- क्या यह एक नई फिल्म की शूटिंग है? दूसरे यूजर ने लिखा- मेरी उत्तराखंडी संस्कृति बहुत प्यारी है. फुल ड्रेस अप डांस. जय है. एक और यूजर ने लिखा- पहारिया लड़के का डांस इतना ख़राब है कि वह उस लड़के जैसा लग रहा है जो किसी दोस्त के संगीत में डांस करने के लिए स्ट्रगल करता है.

यह भी पढ़ें- Tollywood में Saif Ali Khan के डेब्यू से Sara Ali Khan हुईं खुश, पिता के लिए कही ये बात

वीर पहारिया को डेट कर चुकी हैं सारा अली खान

बता दें कि सारा अली खान वीर पहारिया के साथ अपने रिश्ते को लेकर काफी खबरों में रह चुकी हैं. फिल्मफेयर के साथ एक इंटरव्यू के दौरान सारा ने अपने रिश्ते पर खुलकर बात की थी. उन्होंने खुले तौर पर कहा था कि, '' वह एकमात्र ऐसा शख्स है जिसे मैंने डेट किया है. मेरी लाइफ में मेरा कोई और बॉयफ्रेंड नहीं है. 

What are they shooting for?
byu/OkPaleontologist3673 inBollyBlindsNGossip

यह भी पढ़ें- Sara Ali Khan ने बेबाकी से फ्लॉन्ट की पेट की चर्बी, दिखाया 2 हफ्ते में कैसे किया शॉकिंग ट्रांस्फॉर्मेशन

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी की निर्देशित स्काई फोर्स में निम्रत कौर भी हैं. कथित तौर पर निर्माताओं ने एक स्पेशल सॉन्ग शामिल किया है, जिससे एक ए-लिस्ट सेलिब्रिटी के कैमियो को लेकर भी अटकलें हैं. स्काई फोर्स 1965 के भारत-पाकिस्तान हवाई युद्ध के दौरान पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस पर भारत के साहसिक जवाबी हमले की कहानी है. भारतीय वायु सेना पर बनी यह फिल्म 24 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
Sara Ali Khan Dance On Garhwali song with ex boyfriend Veer Pahariya Video Leak From Sky Force Set
Short Title
Sara Ali Khan ने एक्स बॉयफ्रेंड Veer Pahariya संग किया गढ़वाली गाने पर डांस, लीक
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sara Ali Khan, Veer Pahariya.
Caption

Sara Ali Khan, Veer Pahariya.

Date updated
Date published
Home Title

Sara Ali Khan ने एक्स बॉयफ्रेंड Veer Pahariya संग किया गढ़वाली गाने पर डांस, लीक हुआ वीडियो

Word Count
474
Author Type
Author