डीएनए हिंदी: करण जौहर(Karan Johar) के चैट शो कॉफी विद करण 8(Koffee With Karan 8) के साथ वापस आ गए हैं. इस सीजन के पहले एपिसोड में दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone) और रणवीर सिंह(Ranveer Singh)नजर आए थे. वहीं, शो के दूसरे सीजन में बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) और बॉबी देओल (Bobby Deol) दिखाई दिए थे. वहीं, हाल ही में शो के तीसरे एपिसोड से पहले इसका एक प्रोमो रिलीज किया गया है. इस प्रोमो में उन्होंने कॉफी विद करण में पहुंचने वाले सितारों का खुलासा किया है. इसके साथ ही प्रोमो में सारा अली खान(Sara Ali Khan) और अनन्या पांडे(Ananya Panday) नजर आई हैं. वहीं, इस बीच सारा अली खान अनन्या और आदित्य(Aditya Roy Kapur) की डेटिंग रूमर्स को लेकर बात करते हुए दिखाई दी हैं.
दरअसल, कॉफी विद करण के नए प्रोमो दिखाया जाता है कि शो में इस बार अजय देवगन और रोहित शेट्टी साथ पहुंचेगे. वहीं, सारा अली खान और अनन्या पांडे, आलिया भट्ट और करीना कपूर खान, रानी मुखर्जी और काजोल एक साथ नजर आएंगे. इस दौरान सारा अली और अनन्या पांडे के रैपिड फायर राउंड की झलक दिखाई जाती है, जिसमें सारा अली ने अनन्या और आदित्य की डेटिंग को लेकर संकेत दिया है.
ये भी पढ़ें- Koffee With Karan 8: फिर खुलेगी स्टार्स की पोल, बाहर आएंगे तमाम राज, Karan Johar ने बता दी तारीख
सारा ने लिया नाइट मैनेजर का नाम
वीडियो में करण जौहर ने सारा अली खान से पूछा ऐसी कौन सी चीज है जो अनन्या के पास है और आपके पास नहीं है. इसपर सारा अली खान जवाब देती हैं और कहती हैं ए नाइट मैनेजर. द नाइट मैनेजर वेब सीरीज में आदित्य रॉय कपूर मुख्य भूमिका में नजर आए हैं. थोड़ी देर तक चुप रहने के बाद अनन्या शर्माती हैं और कहती हैं कि मैं बिल्कुल अनन्या कोय कपूर जैसा फील कर रही हूं.
ये भी पढ़ें- Koffee With Karan 8 में फिर दिखेगा Karan Johar और Kartik Aaryan का झगड़ा? जाानें क्या है पूरी मामला
यहां से शुरू हुई आदित्य अनन्या को लेकर अफवाह
आपको बता दें कि आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे को लेकर रूमर्स उस दौरान शुरू हुई थी, जब बीते साल करण जौहर ने कॉफी विद करण शो में एक्ट्रेस से आदित्य के बारे में पूछा था कि मैंने अपनी पार्टी में देखा. आपके और आदित्य रॉय कपूर के बीच क्या चल रहा है. जिसपर अनन्या ने बताया था कि मुझे आदित्य रॉय कपूर हॉट लगते हैं.
आदित्य अनन्या की रोमांटिक तस्वीरें हुई थीं वायरल
इन सभी के बीच आदित्य रॉय और अनन्या पांडे की बीते दिनों पुर्तगाल में छुट्टियां मनाते हुए रोमांटिक तस्वीरें वायरल हुई थीं. वहीं, हाल ही में एक और वीडियो आदित्य और अनन्या का सामने आया था. इस वीडियो में अनन्या आदित्य के कंधे पर सिर रखकर खड़ी थीं. हालांकि अभी तक कपल ने अपने रिलेशनशिप को लेकर कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है.
इन फिल्मों में नजर आएंगी सारा और अनन्या
काम को लेकर बात की जाए तो सारा अली खान अनुराग बसु की निर्देशित फिल्म मेट्रो इन दिनों की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म में उनके साथ आदित्य रॉय कपूर नजर आने वाले हैं. वहीं, ये फिल्म अगले साल मार्च के महीने में रिलीज की जाएगी. इसके अलावा अनन्या पांडे खो गए हम कहां में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ सिद्धांत चतुर्वेदी और आदर्श कपूर दिखाई देंगे. इसके अलावा वह विक्रमादित्य मोटवाने की अनाम फिल्म और कॉल मी बे नामक अमेजन प्राइम वीडियो सीरीज में भी नजर आएंगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सारा अली खान ने लगाई Ananya-Aditya की डेटिंग पर मुहर? KWK8 में एक्ट्रेस ने किया खुलासा