आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) स्टारर फिल्म मेट्रो इन दिनों (Metro In Dino)जो कि पहले लाइन इन ए मेट्रो टाइटल के साथ आने वाली थी. इस फिल्म में कई बेहतरीन कलाकार हैं. फिल्म का निर्देशन अनुराग बसु (Anurag Basu)कर रहे हैं. लेकिन इसकी रिलीज में काफी देरी हो रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक खबर सामने आई है कि यह अब 2026 में रिलीज होगी. देरी के पीछे का कारण निर्देशक अनुराग बसु के बंटे हुए ध्यान को बताया जा रहा है, क्योंकि वह अपन अपने एक नए प्रोजेक्ट पर ध्यान लगा रहे हैं. 

मेट्रो इन दिनो में आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान के अलावा अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पकंज त्रिपाछी, कोंकणा सेन शर्मा, अली फजल और फातिमा सना शेख नजर आएंगी. जैसे कि यह फिल्म लंबे वक्त पहले अनाउंस की गई थी और यह 2024 के शुरुआत में रिलीज होने वाली थी, लेकिन टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म को बार बार देरी का सामना करना पड़ा और उसके पीछे के कारण को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि अनुराग बसु अपना ध्यान कार्तिक आर्यन और श्रीलीला स्टारर अपनी नई रोमांटिक ड्रामा पर लगा रहे हैं, जो कि मेट्रो इन दिनों की देरी का कारण हो सकती है. फिल्म 2026 तक टाल दी गई है. 

कार्तिक की फिल्म दिवाली पर होगी रिलीज

कार्तिक आर्यन और श्रीलीला के साथ अनुराग बसु की अनटाइटल्ड लव स्टोरी को लेकर बीते दिनों ही अपडेट आया था. कुछ वक्त पहले ही इसका टीजर रिलीज किया गया था और इस मूवी की 2025 दिवाली की रिलीज डेट भी पक्की कर दी गई है. यह आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की थामा से टकराएगी, जिससे पता चलता है कि बसु ने अपने शेड्यूल में इस मूवी को ज्यादा महत्व दिया. 

2026 तक टली मेट्रो इन दिनों

मेट्रो इन दिनों को लेकर बात करें तो यह शहरी भारत में मॉर्डन रिश्तों के बारे में है. हालांकि बार बार इसकी देरी से लोग काफी हैरान है और साथ ही सवाल भी खड़ा होता है कि क्या यह कभी सिनेमाघरों में रिलीज होगी. हालांकि नई रिलीज डेट को ऑफिशियल नहीं किया गया है, लेकिन अफवाहें बताती हैं कि हमें इस मोस्ट अवेटेड फिल्म को देखने के लिए 2026 तक का इंतजार करना होगा. बता दें कि भूषण कुमार की निर्मित यह फिल्म पहले 29 नवंबर 2024 और फिर इसे 29 मार्च 2024 को रिलीज करने वाले थे.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
sara Ali Khan Aditya Roy Kapur Metro In Dino Delayed Again Is Anurag Basu prioritising Kartik Aaryan Sreeleela film Know Here
Short Title
Sara-Aditya की Metro In Dino की रिलीज में फिर हुई देरी, अनुराग बसु की ये नई फिल्
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sara Ali Khan, Aditya Roy Kapur, Anurag Basu
Caption

Sara Ali Khan, Aditya Roy Kapur, Anurag Basu

Date updated
Date published
Home Title

Sara-Aditya की Metro In Dino की रिलीज में फिर हुई देरी, अनुराग बसु की ये नई फिल्म बनी वजह!
 

Word Count
432
Author Type
Author