हिंदी ड्रामा फिल्म संतोष (Santosh) ऑस्कर (Oscar 2025) की शॉर्टलिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही है. इन सभी के बीच निर्माताओं ने भारत में इस फिल्म की रिलीज की घोषणा की है. तो चलिए जानते हैं यह फिल्म जो ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट की गई है, उसे भारत में कब देख सकेंगे. 

दरअसल,  शुक्रवार को फिल्म संतोष के निर्माताओं ने इसकी रिलीज डेट अनाउंस की है और एक प्रेस नोट के मुताबिक शहाना गोस्वामी स्टारर संतोष 10 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

15 फिल्मों में संतोष ने बनाई जगह

बता दें कि यह मूवी ग्रामीण उत्तर भारत में सेट की गई है और यह हिंदी भाषा में बनी है. इंटरनेशनल को-प्रोडक्शन वाली संतोष ने बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म में अपनी जगह बना ली है. इस कैटेगरी में दुनिया भर के देशों की कुल 85 फिल्मों में से सिर्फ 15 फिल्मों को ऑस्कर शॉर्टलिस्ट के लिए चुना गया है. फिल्म को यूनाइटेड किंगडम ने अकादमी पुरस्कार 2025 के लिए उनके ऑफिशियल सबमिशन के तौर पर भेजा गया था. फिल्म का प्रीमियर मई 2024 में 77वें कांस फिल्म फेस्टिवल में हुआ था और इसे क्रिटिक्स ने काफी पसंद किया था.

यह भी पढ़ें- Uk की ओर से इस हिंदी फिल्म ने ली Oscar 2025 में एंट्री, Laapataa Ladies को देगी कड़ी टक्कर

शहाना ने किया पोस्ट

इसी को लेकर फिल्म की लीड एक्ट्रेस शहाना ने अपने इंस्टाग्राम पर रिएक्ट किया था. उन्होंने अपनी खुशी शेयर करते हुए लिखा-हमारी फिल्म संतोष को मिली एक छोटी सी मान्यता के लिए टीम, खासकर हमारी राइटर डायरेक्टर संध्या सूरी बहुत खुश हैं. 85 फिल्मों में से शॉर्टलिस्ट किया जाना कितना अमेजिंग है. उन सभी को थैंक्यू, जिन्होंने इसे पसंद किया. इसका सपोर्ट किया और इसके लिए वोट किया.

यह भी पढ़ें- Cannes Film Festival 2024 के लिए नॉमिनेट हुईं ये इंडियन फिल्में, 'पाम डी ओर' कैटेगरी में 30 साल बाद मिला नॉमिनेशन

संध्या सूरी की डायरेक्शन फिल्म में शहाना एक इंस्पायरिंग युवा हिंदू विधवा के रोल में नजर आई हैं, जिसे एक सरकारी योजना की बदौलत अपने पति की पुलिस कांस्टेबल की नौकरी मिलती है. द हॉलीवुड रिपोर्ट के मुताबिक निचली जाति की दलित समुदाय की एक किशोर लड़की से जुड़े क्रूर हत्या के मामले में अनुभवी जासूस इंस्पेक्टर शर्मा(सुनीता राजवार) के साथ काम करने के बावजूद वह खुद को संस्थागत भ्रष्टाचार में फंसा हुआ पाती है. यह फिल्म यूनाइटेड किंगडम, भारत, जर्मनी और फ्रांस का इंटरनेशनल को-प्रोडक्शन है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
Santosh Oscars shortlisted film ready to release in India on THIS date
Short Title
Oscar शार्टलिस्टेड Santosh अब भारत में होगी रिलीज, जानें डिटेल्स
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Santosh
Caption

Santosh

Date updated
Date published
Home Title

Oscar शार्टलिस्टेड Santosh अब भारत में होगी रिलीज, जानें डिटेल्स

Word Count
428
Author Type
Author