डीएनए हिंदी: Sanjeev Kumar Birthday: बॉलीवुड एक्टर संजीव कुमार (Sanjeev Kumar) ने 'शोले' (Sholey) में 'ठाकुर' (Thakur of Sholey) का किरदार निभाकर खूब सुर्खियां बटोरी थी. अपनी बेहतरीन अंदाज और अदाकारी से लाखों दिलों बसने वाले संजीव कुमार का जन्म 9 जुलाई 1938 को गुजरात के सूरत शहर में हुआ था. दिग्गज एक्टर ने 'आंधी', 'मौसम', 'नमकीन', 'मौसम', 'अंगूर', 'सत्यकम' और 'शोले' जैसी बेहतरीन फिल्मों में  में काम किया है.

अपने करियर में दस्तक', 'कोशिश', 'नौकर', 'नमकीन', 'अंगूर', 'आशीर्वाद', 'चरित्रहीन', 'नया दिन नई रात', 'पति, पत्नी और वो' जैसी फिल्मों में काम कर चुके संजीव ने 1965 में आई फिल्म 'निशान' में बतौर लीड बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की. उन्होंने फिल्म 'शोले' में ठाकुर का किरदार निभाकर इस किरदार को हमेशा के लिए अमर कर दिया.

ये भी पढ़ें -  Going Back to Bollywood Lane -एक स्त्री के मन की पगडंडियों पर कुछ देर चहलकदमी करती फिल्म है अनुभव (1971)

मगर एक्टर की फिल्में जितनी मशहूर थीं उतनी ही उनकी निजी जिंदगी भी सुर्खियों में थी. बॉलीवुड के अन्य कलाकारों के साथ संजीव कुमार के अच्छे ताल्लुकात थे. अपने वक्त के चॉकलेटी एक्टर्स में से एक सचिन पिलगांवकर से भी उनकी दोस्ती काफी मशहूर थी. सचिन, संजीव कुमार को बड़े भाई जैसा मानते थे. सचिन अक्सर संजीव कुमार के घर जाया करते थे. इसी बारे में याद करते हुए सचिन पिलगांवकर ने संजीव कुमार के आखिरी वक्त का वाकया बॉलीवुड आज और कल के वीडियो में बताया. 

सचिन ने कहा, "एक बार जब उन्होंने मुझे बुलाया तो मैं उनके घर उनसे मिलने के लिए गया था. काफी देर इंतजार करने के बाद जब रहा नहीं गया तो उन्होंने घर में नौकर से पूछा कि साहब क्या कर रहे हैं. तो जवाब मिला कि नहा रहे हैं."

इसके आगे बताते हुए सचिन पिलगांवकर कहते हैं, "मुझसे रहा नहीं गया तो मैंने कमरे के अंदर जाने की कोशिश की. फिर सोचा यदि वह कपड़े चेंज कर रहे होंगे तो उन्हें सॉरी बोल कर दरवाजा बंद कर दूंगा."

ये भी पढ़ें - इस महिला के बेटे की है बॉलीवुड में बादशाहत, खुद हैं इंग्लैंड से रैंक-होल्डर मजिस्ट्रेट, आपने पहचाना क्या?

सचिन ने उस वाकये के बारे में कहा जिसे सुनने के बाद आप हैरान रह जाएंगे. एक्टर ने कहा, "जब मैंने स्लाइडिंग डोर खोला तो कोई नहीं दिखा पर नीचे कार्पेट पर दो पैर नजर आए. मैंने आगे आकर देखा तो वो दरवाजे की तरफ हाथ कर के वह उल्टे कार्पेट पर पड़े हुए थे. ये देख मैं जोर से चिल्लाया. मैंने डॉक्टर को बुलाया जल्दी आओ. डॉक्टर आया उनके पास बैठा और उन्हें उल्टा किया, छाती पर पंप दिया. डॉक्टर ने बताया कि काफी देर पहले ही ये चले गए. मेरे पैरों तले जमीन निकल गई थी. वह सिर्फ 46 के थे."

संजीव कुमार निधन 6 नवंबर 1985 को हुआ था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी मौत हार्ट अटैक के कारण हुई थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Sanjeev Kumar Birthday Sanjeev Kumar become unconscious at the last moment Sachin Pilgaonkar
Short Title
Sanjeev Kumar Birthday: बाथरूम में हुई थी संजीव कुमार की मौत
Article Type
Language
Hindi
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sanjeev Kumar and Sachin Pilgaonkar
Caption

Sanjeev Kumar and Sachin Pilgaonkar 

Date updated
Date published
Home Title

Sanjeev Kumar Birthday: बाथरूम में हुई थी संजीव कुमार की मौत, ऐसी हालत में मिली थी लाश