डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) को उनकी कमाल की एक्टिंग के लिए जाना जाता है. रोल चाहे हीरो का हो या हीरो के पिता का, किसी किरदार में जान कैसे फूंकनी है, यह बात संजय मिश्रा बखूबी जानते हैं. हालांकि, इस बार एक्टर अपनी प्रोफेशनल लाइफ से अलग किसी और वजह को लेकर ही चर्चा में आ गए हैं जिसके बाद से हर कोई संजय मिश्रा की जमकर तारीफ भी कर रहा है. आइए आपको बताते हैं पूरे मामले के बारे में-
हाल ही में नेटफ्लिक्स पर संजय मिश्रा की फिल्म 'वध' (Vadh) रिलीज हुई थी जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला. फिल्म में नीना गुप्ता (Neena Gupta) भी लीड रोल प्ले करती नजर आईं. वहीं, फैंस ने वध देखने के बाद दोनों कलाकारों की जमकर तारीफ की. व्यूअर्स फिल्म को लेकर ट्विटर पर लगातार अपनी राय रखते नजर आ रहे हैं तो वहीं, संजय मिश्रा भी इन ट्वीट्स पर रिप्लाई कर रहे हैं. इस बीच एक्टर ने एक फैन के ट्वीट का ऐसा रिप्लाई दिया जो इस वक्त जबरदस्त सुर्खियों में बना हुआ है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, एक फैन ने संजय मिश्रा को टैग करते हुए लिखा था, 'यूपीएससी प्रीलिम्स आने वाला है. वध देख लूं क्या.... बाद में गिल्ट तो नहीं होगा कि टाइम वेस्ट हो गया.' अब संजय मिश्रा ने इसे लेकर दिल छू लेने वाला रिप्लाई दिया है.
यह भी पढ़ें- Ask SRK: Shah Rukh Khan ने पहले Valentine Day पर वाइफ गौरी को दिया था खास गिफ्ट, 34 साल बाद किया खुलासा
फैन के इस सवाल का जवाब देते हुए एक्टर ने लिखा है, 'बेटा स्टडी फर्स्ट, बाद में देख लेना वध...वही नेटफ्लिक्स इंडिया पर मिल जाएगी. टाइम कभी वेस्ट नहीं होता बस प्रायोरिटीज सही होनी चाहिए...और तब तक के लिए सोशल मीडिया को भी बंद कर दो.'
यहां देखें संजय मिश्रा का ट्वीट-
बेटा study फर्स्ट, बाद में देख लेन, #Vadh वही @NetflixIndia पर मिल जाएगा, time कभी waste नहीं होता, priorities सही होना चाहिए 🌸 also keep social media off till then https://t.co/G0OkobuM4T
— Sanjay Mishra (@imsanjaimishra) February 13, 2023
एक्टर के इस ट्वीट की हर ओर तारीफ हो रही है.
यह भी पढ़ें- Ask SRK: Virat Kohli-Ravindra Jadeja के डांस से इंप्रेस हुए Shah Rukh Khan, बोले 'मुझे सीखना पड़ेगा'
बता दें कि 'वध' को जसपाल सिंह संधू और राजीव बर्नवाल ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 9 दिसंबर, 2022 को सिनेमाघरो में रिलीज हुई थी. वध में संजय मिश्रा, नीना गुप्ता के अलावा मानव विज और सौरभ सचदेव भी अहम किरदार निभाते नजर आ रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'बेटा पहले पढ़ लो' Dhondu just chill कहने वाले संजय मिश्रा ने इस लड़की को क्यों कही ये बात?