डीएनए हिंदी: Sanjay Dutt: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त साल 2020 में कैंसर (Cancer) जैसी खतरनाक बीमारी का शिकार हो गए थे. उस वक्त देशभर में लॉकडाउन लगा हुआ था. इस खबर के सामने आते ही संजय के फैंस को झटका लगा था और वो जल्द एक्टर के ठीक होने की दुआ मांगने लगे थे. हालांकि, एक्टर अब पूरी तरह से ठीक हैं. ऐसे में संजय दत्त ने हाल ही बताया है कि जब उन्हें कैंसर के बारे में पता चला था तो वह घंटों तक रोते रहे थे. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि वो कैंसर का इलाज यानी कीमोथेरेपी ट्रीटमेंट (Chemotherapy Treatment) नहीं कराना चाहते थे.

संजय दत्त ने हाल ही में अपने फेफड़ों के कैंसर के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि इस बारे में उन्हें तब पता चला जब वो फिल्म शमशेरा की शूटिंग कर रहे थे. उन्होंने कहा है कि बीमारी के बारे में खबर उनके साथ ठीक से शेयर नहीं की गई थी क्योंकि उनके साथ परिवार का कोई सदस्य नहीं था. संजय दत्त ने बताया कि कैंसर के इलाज के दौरान केजीएफ 2 की शूटिंग कर रहे थे. उन्होंने एक्शन सीन की शूटिंग की और उस दौरान वर्कआउट करना जारी रखा.

संजय ने हाल ही में एक इवेंट में कहा, 'मुझे पीठ में दर्द था और गर्म पानी की बोतल और पेन किलर के साथ इलाज किया गया था. एक दिन मुझे सांस लेने में काफी दिक्कत हुई. मुझे अस्पताल ले जाया गया लेकिन कैंसर की खबर मुझे ठीक से बताई नहीं गई. मेरी पत्नी, मेरा परिवार या मेरी बहनें, उस वक्त मेरे आसपास कोई नहीं था. मैं बिल्कुल अकेला था और अचानक एक आदमी आता है और मुझसे कहता है तुम्हें कैंसर है.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay)

ये भी पढ़ें: Sanjay Dutt की पहली पत्नी संग फोटो क्यों हो रही वायरल? बेटी Trishala से है कनेक्शन

एक्टर ने आगे कहा कि अपनी स्थिति के बारे में जानने के बाद कीमोथेरेपी लेने के बजाय उन्हें मरना पसंद था. उन्होंने कहा, "मेरी पत्नी दुबई में थी, इसलिए प्रिया मेरे पास आईं. मेरी मां की पैंक्रिएटिक के कैंसर से मौत हुई, मेरी पत्नी (Richa Sharma) की मौत ब्रेन कैंसर से हुई. मैंने कहा कि मुझे कीमोथेरेपी नहीं लेना. अगर मुझे मरना है, तो मैं बस मर जाऊं, लेकिन मुझे कोई इलाज नहीं चाहिए.'

ये भी पढ़ें: Sanjay Dutt की इस हॉरर कॉमेडी फिल्म के सेट पर लगी आग, हादसे के वक्त Mouni Roy कर रही थीं शूट, जानें कितना हुआ नुकसान

बता दें कि संजय दत्त इस बीमारी से उबरने के बाद काम पर भी लौट आए थे. पिछले साल उनकी 'शमशेरा' (Shamshera), 'केजीएफ-2' (KGF 2) और 'पृथ्वीराज' (Prithviraj) जैसी तीन बड़ी फिल्में रिलीज हुई थीं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Sanjay Dutt Wished Avoid chemotherapy Cancer Treatment said Mom nargis Wife richa sharma Died Of this
Short Title
Sanjay Dutt: 'मां और पत्नी ने कैंसर से गंवाई थी जान'
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sanjay Dutt संजय दत्त
Caption

Sanjay Dutt संजय दत्त

Date updated
Date published
Home Title

Sanjay Dutt नहीं कराना चाहते थे कैंसर का इलाज, मां और पत्नी के कारण मन में आया था ये ख्याल