डीएनए हिंदी: संजय दत्त (Sanjay Dutt) और अरशद वारसी (Arshad Warsi) की फिल्म 'मुन्ना भाई M.B.B.S.' और 'लगे रहो मुन्ना भाई' को भला कौन भूल सकता है. दोनों फिल्मों ने फैंस का दिल जीत लिया था. साथ ही साथ बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचा दिया था. ऐसे में लोगों को अब फिल्म के तीसरे पार्ट का भी बेसब्री से इंतजार है. फैंस दोनों को फिर से मुन्नाभाई और सर्किट (Munna Bhai & circuit) के रोल में देखना चाहते हैं. इसी बीच एक्टर्स का एक वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों मुन्नाभाई और सर्किट के गेटअप में नजर आए. अब कयास लगाए जा रहे हैं कि मुन्नाभाई 3 (Munna Bhai 3) को लेकर जल्द बड़ी अपडेट आ सकती है.
मुन्ना भाई M.B.B.S साल 2003 में और लगे रहो मुन्ना भाई तीन साल बाद यानी 2006 में आई थीं. दोनों फिल्मों ने फैंस के दिलों में गहरी छाप छोड़ दी थी. अब फैंस बेसब्री से फिल्म के तीसरे पार्ट की उम्मीद लगाए बैठे हैं. इस बात को लेकर फैंस में काफी काफी चर्चा थी कि फिल्म की शूटिंग कब शुरू होगी या ये फिल्म बनेगी या नहीं.
Munna Bhai 3 on cards or A Cameo in #Dunki ?pic.twitter.com/wEPapO7BRB
— Sourabh Bakshi (@SourabhBakshi_) September 14, 2023
ऐसे में तीसरे पार्ट की अटकलों को हवा तब मिली जब संजय दत्त और अरशद वारसी अपने मुन्नाभाई और सर्किट वाले लुक में दिखे. उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि अभी तक कुछ भी पक्का नहीं है कि ये वायरल वीडियो सीक्वल की ओर इशारा कर रहा है या कुछ और है.
ये भी पढ़ें: क्या Munna Bhai 3 नहीं बनेगी? Arshad Warsi ने Sanjay Dutt की फिल्म को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा
इस वीडियो में संजय दत्त ऑरेंज कलर की शर्ट पहने हुए मुन्नाभाई अवतार में नजर आ रहे हैं. इसमें एक्टर को राजकुमार हिरानी के साथ फिल्म के सेट पर चलते हुए दिखाया गया है, जिसके बैकग्राउंड में मुन्नाभाई टाइटल ट्रैक चल रहा है. फिल्म निर्माता को यह कहते हुए भी सुना जा सकता है, 'मुन्ना वापस आ गया है!'
संजय दत्त के बाद, अरशद वारसी अपने 'सर्किट' गेटअप में एंट्री करते हैं और संजय दत्त को गले लगाते हैं. इस दौरान राजकुमार हिरानी को कहते हैं 'और हम वापस आ गए हैं'.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
फिर धमाल मचाएगी मुन्नाभाई और सर्किट की जोड़ी? संजय दत्त और अरशद वारसी के इस लुक ने मचाई खलबली