2016 में आई हर्षवर्धन राणे (Harshvardhan Rane) और मावरा होकेन (Mawra Hocane) की फिल्म सनम तेरी कसम (Sanam Teri Kasam) थिएटर्स री-रिलीज हो चकी है. वैलेंटाइन वीक के मौके पर इसने सिनेमाघरों में दस्तक दिया है, ऐसे में इसे दर्शकों को खूब प्यार मिल रहा है. ये हर दिन कमाई के रिकॉर्ड तोड़ रही है और नई रिलीज फिल्मों को पीछे छोड़ चुकी है. इसी बीच अब मेकर्स ने इसके दूसरे पार्ट को लेकर डिटेल शेयर कर दी है.
सनम तेरी कसम के सीक्वल को लेकर काफी समय से चर्चा थी. मेकर्स ने पहले ही दूसरे पार्ट का ऐलान तो कर दिया था. ऐसे में अब इसको लेकर और भी अपडेट साझा किए गए हैं. एक इंटरव्यू में फिल्म के निर्देशकों ने खुलासा किया कि इसका दूसरा पार्ट लगभग तैयार है. इसे अगले साल वैलेंटाइन डे के मौके पर ये रिलीज भी हो सकती है. इंडिया फोरम से बातचीत में फिल्म के निर्देशक राधिका राव और विनय सप्रू ने बताया कि पहली किस्त लिखते समय कहानी की कल्पना दो पार्ट में की गई थी.
उन्होंने बताया कि दूसरा पार्ट पहले से ही तैयार है. फिलहाल इसमें इंदर (हर्षवर्धन राणे) की कहानी कैसे बढ़ाई जाएगी इसको लेकर खुलासा नहीं किया गया है. बता दें कि इस फिल्म ने 2016 में अपने रन के दौरान 9 करोड़ की कमाई की थी. ऐसे में अब री-रिलीज के महज कुछ ही दिनों में ही इसने 22 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है.
ये भी पढ़ें: Sanam Teri Kasam ने दोबारा रिलीज होकर 2 दिन में ही तोड़ा अपना पुराना रिकॉर्ड, नई फिल्मों को छोड़ा पीछे
2024 में हुआ था सीक्वल का ऐलान
पिछले साल सनम तेरी कसम के दूसरे पार्ट की आधिकारिक घोषणा हुई थी. फिल्म में इंदर का रोल निभाने वाले एक्टर हर्षवर्धन राणे ने पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी थी. हालांकि, बाकी कास्ट के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई थी.
ये भी पढ़ें: 2016 की वो फ्लॉप फिल्म जो अचानक हो गई हिट, री-रिलीज के बाद अब बॉक्स ऑफिस पर उड़ा रही गर्द
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Sanam Teri Kasam
इधर Sanam Teri Kasam तोड़ रही कमाई के रिकॉर्ड, उधर इसके सीक्वल को लेकर आ गया बड़ा अपडेट