डीएनए हिंदी: बिग बॉस (Bigg Boss) सीजन 6 से मशहूर हुईं एक्ट्रेस सना खान (Sana Khan) ने बॉलीवुड की ग्लैमरल लाइफ को छोड़कर इस्लाम का रास्ता अपना लिया है. अभिनेत्री ने प्यार में धोखा मिलने की वजह से मुफ्ती अनस सईद से निकाह कर लिया और धराम के रास्ते पर चल पड़ीं. साल 2020 से ही धर्म के लिए शोबिज को अलविदा कहने वाली सना खान आज एकदम अगल लुक में नजर आती हैं. अब सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सना खान अपने इस फैसले की वजह बताती नजर आ रही हैं. इस दौरान एक्ट्रेस कई बार इमोशनल होती हुई भी दिखीं.
वीडियो की शुरुआत में सना खान कहती हैं, 'मेरी पहली लाइफ में मेरे पास नाम, पैसा, शोहरत, सबकुछ था. मैं वो सब कर सकती थी जो मैं करना चाहती थी लेकिन इन सबके बीच एक चीज की कमी थी. मैं खुश नहीं थी. मेरे दिल को चैन और सुकून नहीं मिल रहा था और डिप्रेशन में थी, तभी मुझे अल्लाह का संकेत मिला.'
यह भी पढ़ें- Ankita Lokhande Halloween Party: Tejaswi Prakash ने लूटी महफिल, 'नागिन' ने खूब डराया
इस संकेत के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने आगे बताया, 'रमजान के महीने में मुझे सपने में मेरी जलती हुई कब्र नजर आती थी. मैं उस जलती हुई कब्र में होती थी. तब मुझे समय आया कि ये अल्लाह का ही संकेत है और अगर अब मैं नहीं बदली तो मेरा अंत ऐसा ही होगा.'
सना खान ने कहा, 'मैं उन सपनों से परेशान हो चुकी थी और उनसे मन हटाने के लिए इस्लाम के मोटिवेशन वाले भाषण सुनने लगी. इस दौरान एक रात मैंने कुछ ऐसा पढ़ा जिसने मुझे अंदर कर झकझोर कर रख दिया. एक जगह बहुत प्यारी बात लिखी थी जो कहती थी आपका आखिरी दिन हिजाब पहनने का आपका पहला दिन ना हो. इस बात ने मुझे अंदर तक छुआ और मैं रोने लगी. अगली सुबह मेरा जन्मदिन था, उस दिन मैंने खूब सारे स्कार्फ खरीदे और बांधे. इसके बाद मैंने खुद से कहा कि अब मैं इसे कभी नहीं हटाउंगी.'
यहां देखें Sana Khan का वीडियो-
यह भी पढ़ें- AP Dhillon हुए अस्पताल में भर्ती, दर्दनाक Photo देख फैंस बोले- ये सब कैसे हुआ?
बता दें कि एक समय पर सना खान की गिनती बॉलीवुड की सबसे ग्लैमरस एक्ट्रेस में की जाती थी. सना सलमान खान के साथ 'जय हो' में भी नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा फिल्म 'दन दना दन गोल' में उनके आइटम नंबर 'बिल्लो रानी' के भी खूब चर्चे हुए थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सपने में खुद की जलती हुई कब्र दिखती थी...सना खान ने बताया क्यों छोड़ी ग्लैमरस दुनिया