डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्ट्रेस रह चुकी सना खान(Sana Khan)बीते कुछ वक्त से चर्चा में हैं. दरअसल, बॉलीवुड से दूरी बना चुकी एक्ट्रेस हाल ही में मां बनी हैं. उन्होंने हाल ही में एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है. एक्ट्रेस शादी के तीन साल बाद मां बनी है. उन्होंने साल 2020 में अनस सैयद से शादी कर ली थी. एक्ट्रेस ने मां बनने की जानकारी अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर साझा की थी. वहीं, हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने बेटे की पहली झलक दिखाई है.
दरअसल, सना खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम की स्टोरी पर बेटे की तस्वीरें शेयर की हैं. एक्ट्रेस ने पहली तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है- अपने बेबी का परिचय कुरान से करवा रही हूं पहले दिन से ही. इस तस्वीर के कैप्शन से साफ जाहिर हो रहा है कि सना खान अपने बेटे को पहले दिन से इस्लामीक तालीम देकर उसे एक बेहतर शख्स बनाने में जुट गई है. वह अपने बच्चे को पहले दिन से ही कुरान और आयात पढ़ कर सुना रही हैं. वहीं, इस तस्वीर में बच्चे के पालने में खिलौने लटके हुए दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें- शादी के 3 साल बाद मां बनने वाली हैं Sana Khan, इस्लाम के लिए छोड़ चुकी हैं शोबिज
सैयद संग शेयर की बेटे की फोटो
सना ने एक और तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में उनके बेबी ने पिता अनस का उंगली पकड़ी हुई है. वहीं. इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा है-बाबा के साथ. बेबी ने तस्वीर में जो कपड़े पहने है, उसपर लिखा है- लव मम्मी, लव डैडी. हालांकि इन दोनों तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने अपने बेटे का चेहरा नहीं दिखाया है.
ये भी पढ़ें- Sana Khan का बेटा है बेहद क्यूट, 7 दिन बाद शेयर की पहली झलक, खूद लुटाया अपने लाडले पर प्यार
साल 2019 में ले ली थी फिल्म इंडस्ट्री से विदा
बता दें कि सना खान ने साल 2019 में अभिनय की दुनिया से अलविदा ले लिया था. उसके बाद उन्होंने बिजनेसमैन अनस सैयद से शादी की थी. वहीं, एक्ट्रेस ने अभिनय की दुनिया से विदा लेने को लेकर खुलासा किया था, कि उन्हें बुरे सपने आया करते थे. उन्होंने बताया था कि उन्हें सपने में जलती हुई कब्रें दिखती थीं और ऐसा उनके साथ 10 दिनों तक हुआ था. जिसके कारण उन्होंने एक्टिंग को छोड़ने का फैसला लिया था. वहीं, फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने के बाद भी एक्ट्रेस आज भी अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. वह अक्सर ही अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. वहीं उनके इंस्टाग्राम पर 5.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
जन्म के पहले दिन से Sana Khan सुना रहीं बेटे को कुरान, फैंस को दिखाई बेबी की झलक