इन दिनों यूट्यूब शो इंडियाज गॉट लेटेंट (Indias Got Latent) को लेकर विवाद चल रहा है. शो के होस्ट समय रैना (Samay Raina)और गेस्ट के तौर पर पहुंचे बियर बाइसेप्स के नाम से फेमस रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia) के बयान के बाद विवाद छिड़ा था. दरअसल, शो के दौरान रणवीर ने पेरेंट्स को लेकर एक अश्लील बयान दिया था. वहीं, अब समय रैना को लेकर यूट्यूबर श्वेताभ गंगवार (Shwetabh Gangwar) ने खुलासा किया है और बताया है कि कॉमेडियन का कैसा हाल है इस पूरे विवाद के बाद.
दरअसल, यूट्यूबर श्वेताभ गंगवार ने हाल ही में कॉमेडियन समय रैना संग अपनी बातचीत के बारे में खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि समय इस दौरान काफी परेशान हैं और डिप्रेशन के एहसास से जूझ रहे हैं. अपनी चर्चा में श्वेताभ ने बताया कि रणवीर अल्लाहबादिया, अपूर्वा मखीजा और आशीष चंचलानी जैसे अन्य पॉपुलर हस्तियां इन दिनों मुश्किलों से गुजर रहे हैं. हाल ही में एक वीडियो में श्वेताभ ने शेयर किया कि उनकी समय के साथ फोन पर बात हुई थी, जिसके दौरान समय काफी ज्यादा निराश और उदास नजर आ रहे थे.
श्वेताभ गंगवार ने समय को लेकर किया खुलासा
उन्होंने बताया कि, '' भाईसाहब, टूटा हुआ है वो इंसान, जब विवाद छिड़ा था, तब भी मैं उनमें पुराना समय देख सकता था, लेकिन जब मैंने उनसे आखिरी बार बात की, तो मैंने एक टूटा हुआ आदमी देखा, उदास, डरा हुआ. उन्होंने आगे कहा कि, '' मैं इमोशनली थक गया था, मैं अपने दोस्त को उस तरह नहीं देख सकता था.
17 मार्च को पेश होंगे समय
आपको बता दें कि इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद के बाद से समय अपने लाइव शो के लिए कनाडा में हैं. उन्होंने भारत लौटने और अपना ऑफिशियल बयान देने के लिए ऑथॉरिटी से 17 मार्च तक का वक्त मांगा है. उन्होंने इस विवाद के बीच कहा था, '' मैंने अपने चैनल से इंडियाज गॉट लेटेंट के सभी वीडियो हटा दिए हैं, मेरा एकमात्र उद्देश्य लोगों को हंसाना और अच्छा वक्त बिताना था. मैं यह सुनिश्चित करने के लिए सभी एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करूंगा कि उनकी जांच अच्छे से पूरी हो. थैंक्यू.
यह भी पढ़ें- क्या India's Got Latent विवाद के चलते Apoorva Makhija को किया IIFA से बाहर? जानें यहां
रणवीर के बयान पर छिड़ा विवाद
इंडियाज गॉट लेटेंट में जब रणवीर अल्लाहबादिया पहुंचे थे, तो उन्होंने कंटेस्टेंट से एक विवादित बात कही थी. उन्होंने पेरेंट्स सेक्स को लेकर विवादित बयान दिया था. उनके इस बयान की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हुई थी और उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई थी. इस पूरे मामले के बाद रणवीर ने माफी मांगी थी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

India's Got Latent विवाद के बाद कैसी है Samay Raina की हालत, यूट्यूबर Shwetabh Gangwar ने किया खुलासा