डीएनए हिंदी: अबू धाबी में IIFA अवॉर्ड 2023 की प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन हुआ था. इस दौरान फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे नजर आए थे. इस दौरान बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान(Salman Khan) और एक्टर विक्की कौशल(Vicky Kaushal) भी दिखाई दिए थे. दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों का कहना है कि सलमान खान ने विक्की कौशल को अनदेखा कर दिया है. इसके साथ ही लोगों का कहना है कि सलमान खान के सिक्योरिटी गार्ड ने विक्की को धक्का भी दिया है. वहीं, अब इसको लेकर इंटरनेट पर काफी बहस बाजी चल रही है.
दरअसल, IIFA Awards 2023 की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विक्की कौशल ने जब सलमान खान से मिलने की कोशिश की और उनसे बात करने की कोशिश की तो एक्टर के सिक्योरिटी गार्ड ने धक्का दिया था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर लोगों के लगातार रिएक्शन आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 6 फूट का आदमी नहीं दिखा, ऐसे कौन धक्का मारता है. वहीं, अन्य यूजर ने लिखा- सलमान खान की आदत है, लोगों के ऊपर दौड़ने की.
What an insult of #VickyKaushal 😄🙈👀. #SalmanKhan & his bodyguards totally ignored & Kicked him out at the #IIFA2023 Redcarpet. 😝 pic.twitter.com/au07LjbXoc
— Umair Sandhu (@UmairSandu) May 26, 2023
विक्की ने कहा- जैसा दिखता है, वैसा नहीं है
वहीं, अब इस पूरे मामले पर विक्की कौशल ने रिएक्ट किया है. विक्की कौशल ने IIFA अवॉर्ड के दौरान बात करते हुए कहा कि कई बार बहुत बातें बढ़ जाती हैं. चीजों को लेकर फालतू में बकवास हो रही है और यह चीजें वैसी नहीं हैं, जैसा कि वीडियो में दिखाई दे रही हैं. इसके बारे में बात करने का कोई मतलब नहीं है.
He is the most caring and loving person so the hate against him is none of use - @BeingSalmanKhan GEM OF A PERSON #SalmanKhan #VickyKaushal pic.twitter.com/z2INE4FQwq
— Salmans Soldier (@SalmansSoldier) May 26, 2023
ये भी पढ़ें- Esha Gupta के लिए रिवीलिंग ड्रेस बनी मुसीबत, बार बार ठीक करती आईं नजर, लोग बोले 'दिखाना जरूरी है क्या'
सलमान ने लगाया विक्की को गले
उसके बाद वहीं, पर सलमान खान एक्टर विक्की कौशल के पास आए और उन्हें प्यार से गले से लगा लिया था, जिसके बाद इन सभी अफवाहों और बेफिजूली बातों को खत्म कर दिया था. आपको बता दें कि इस बार विक्की कौशल आईफा अवॉर्ड्स को होस्ट करने वाले हैं और उनका साथ अभिषेक बच्चन देने वाले हैं.
ये भी पढ़ें- Anushka Sharma को विराट का ऑफर, बोले 'बिजनेस कर ले मेरे साथ, ब्रेड पकौड़े की कसम कभी धोखा नहीं दूंगा'
इस फिल्म में नजर आएंगे विक्की कौशल
आपको बता दें कि विक्की कौशल जल्द ही सारा अली खान के साथ फिल्म जरा हटके जरा बचके में नजर आने वाले हैं. बीते दिनों ही फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ है. वहीं, यह फिल्म 2 जून 2023 को सिनेमाघरों में नजर आएगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Salman Khan के गार्ड्स ने किया Vicky Kaushal को साइड, बाद में भाईजान ने किया ये काम, देखें वीडियो