भारत पाकिस्तान के बीच एलओसी पर कई दिनों से लड़ाई चल रही है. हालांकि 10 मई की शाम को सीजफायर का ऐलान कर दिया गया था, जिसके बाद था कि युद्ध पर विराम लग गया है. जिसके बाद तमाम फिल्मी सितारों ने भी इसको लेकर अपनी राय व्यक्त की. एक्टर सलमान खान (Salman Khan) ने भी सीजफायर को लेकर राहत जताई. उन्होंने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया और कहा, '' युद्ध पर विराम के लिए भगवान का शुक्र है. लेकिन उसके कुछ देर बात सलमान ने यह पोस्ट डिलीट कर दिया.
दरअसल, सलमान अपने इस पोस्ट को लेकर लगातार ट्रोल हो रहे हैं. क्योंकि वह भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के वक्त चुप थे, जिससे एक्स के कई यूजर्स उनकी कड़ी आलोचना कर रहे हैं. एक यूजर ने सलमान के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, '' युद्धविराम तब तक चला, जब तक सलमान खान की फिल्म थिएटर में चलती रही. दूसरे ने लिखा, '' इन सभी बॉलीवुड वर्कर्स, शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर, रणबीर आदि के पास पाकिस्तान/मिडिल ईस्ट में बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है. वे जानते हैं कि भारतीय राष्ट्रवादियों द्वारा उन्हें या उनके व्यापारिक हितों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा. उन्हें इसकी कोई परवाह नहीं है.
यह भी पढ़ें- पिता को लग रहा है Salman Khan के लिए डर? Salim Khan ने भाईजान की सिक्योरिटी पर कही ये बात
सलमान हुए बुरी तरह ट्रोल
एक अन्य शख्स ने ट्वीट कर लिखा, '' सलमान खान का फैन था 15 साल से, लेकिन आज नफरत हो गई है इस इंसान से हद से ज्यादा. जब वॉर चल रही थी तब एक भी ट्वी नहीं आया, और जैसे ही पता चला वॉर थम गई, तो ट्वीट आ गया या जब दोबारा शुरू हो गई तो ट्वीट डिलीट कर दिया बेकार इंसान है ये, देश से पहले कुछ नहीं है, जय हिं. एक और यूजर ने लिखा, '' भाई चुप रहा करो यार कभी-कभी. एक और व्यक्ति ने कहा, "सलमान खान ने युद्ध विराम के लिए भगवान का शुक्रिया अदा किया और उसे हटा दिया. दर्द में चुप्पी और युद्ध विराम के बाद फुसफुसाहट? सहानुभूति मत दिखाओ सलमान खान, घास में सांप."
यह भी पढ़ें- 59 के Salman Khan को इंटरनेट पर कहा गया 'बुड्ढा', अब एक्टर ने कर दी ऐसी हरकत कि सबकी बोलती हुई बंद
आखिरी बार इस फिल्म में नजर आए थे सलमान
आपको बता दें कि युद्ध विराम की घोषणा के कुछ घंटों बाद, पाकिस्तान ने इसे फिर से तोड़ दिया. जम्मू और कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में जोरदार विस्फोटों की सूचना मिली. काम को लेकर बात करें सलमान खान को आखिरी बार सिकंदर में देखा गया था. इस फिल्म से उनकी वापसी की उम्मीद थी, लेकिन फिल्म को मिश्रित से नकारात्मक रिव्यू मिले और यह बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हो गई थी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Salman Khan
India Pakistan Ceasefire पर बोले Salman Khan, लेकिन हो गए बुरी तरह ट्रोल, दी चुप रहने की सलाह