डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर सलमान खान (Salman Khan) को धमकी देने वाला एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. इसके बाद मुंबई पुलिस अलर्ट हो गई है और एक्टर की सुरक्षा व्यवस्था (Salman Khan security) की नए सिरे से समीक्षा की गई है. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (gangster Lawrence Bishnoi) की धमकी के बाद सलमान को पहले से ही मुंबई पुलिस ने वाई-प्लस सुरक्षा (Salman Khan Y+ security) दी है. हालांकि पहली बार नहीं है जब एक्टर को बिश्नोई ने धमकी दी है.
हाल ही में पंजाबी सिंगर और एक्टर गिप्पी ग्रेवाल के कनाडा वाले घर पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने हमला किया था. इस बात की जानकारी खुद गैंगस्टर ने दी थी. बिश्नोई ने इस मामले में खुलकर गिप्पी को धमकी देते हुए कहा है कि सलमान के साथ बढ़ती दोस्ती का ये नतीजा है कि उनके घर पर हमला किया गया है. ऐसे में अब सलमान खान को धमकी देने वाला पोस्ट वायरल हो रहा है.
Bollywood Actor Salman Khan received a threat through a Facebook post after which his security has been reviewed, say Mumbai Police
— ANI (@ANI) November 29, 2023
पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो मुंबई पुलिस ने मंगलवार को सलमान खान की सुरक्षा की समीक्षा की है. एक्टर के पास अभी तक वाई प्लस सुरक्षा है जिसे भी अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है. मुंबई पुलिस का कहाना है कि धमकी के बाद एक्टर की सुरक्षा की समीक्षा की गई ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि कोई खामी न रहे.
ये भी पढ़ें: कनाडा वाले घर पर फायरिंग के बाद Gippy Grewal ने दिया लॉरेंस बिश्नोई को जवाब, Salman Khan संग दोस्ती पर कही ये बात
इसी साल अप्रैल में एक अनजान शख्स ने मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में फोन कर अपना नाम रॉकी भाई बताया था और कहा था कि वो जोधपुर के गौरक्षक में रहता है और 30 तारीख को सलमान खान की हत्या को अंजाम देने वाला है. इसके बाद भी पुलिस ने एक्शन मोड में आई थी और उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया था.
वहीं कुछ दिनों पहले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने भी एबीपी न्यूज को दिए इंटरव्यू के दौरान खुलेआम सलमान खान को मारकर गुंडा बनने की बात कही थी. इसी कड़ी में सलमान खान की सिक्यॉरिटी बढ़ा दी गई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Salman Khan को फेसबुक पोस्ट के जरिए मिली धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा