डीएनए हिंदी: रिएलिटी शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) में अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) कीपर्सनल लाइफ खूब चर्चाओं में रही. पति विक्की जैन के साथ-साथ एक्ट्रेस की सासू मां रंजना को खराब बर्ताव की वजह से जबरदस्त ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. क्रिटिसिज्म के बीच विक्की अपनी मां के साथ अंकिता सो सपोर्ट करने बिग बॉस फिनाले पर पहुंचे थे. इस शो के दौरान अंकिता की सासू मां मे फिर से कुछ ऐसा कह दिया कि होस्ट सलमान खान (Salman Khan) खुद को रोक नहीं पाए और उन्हें मजाक-मजाक में ताना मार बैठे. सलमान के मजाक पर विक्की तो हंस पड़े लेकिन कई सोशल मीडिया यूजर्स नाराज हो गए.
दरअसल, ये वीडियो बिग बॉस के फिनाले का ही है, जिसमें वो घर के अंदर बैठी अंकिता से उनकी सासू मां की बात करवाते दिख रहे हैं. इस वीडियो में अंकिता की सासू मां उनसे कहती हैं कि 'तुम बाहर आओ हम सब तुम्हें बहुत प्यार देंगे बेटा'. इस पर सलमान मजाक करते हुए गुस्से वाली टोन बनाकर कहते हैं कि 'अंकिता तुम्हें बहुत प्यार देंगे बाहर आओ तो सही और तुम बिलासपुर आओ'. ये सुनकर विक्की हंस पड़ते हैं लेकिन अंकिता हैरान रह जाती हैं और कहती हैं कि 'आप बिलासपुर आओ ऐसे बोल रहे हैं कि मुझे डर लग रहा है'. यहां देखें वायरल हो रहा सलमान का ये वीडियो- ये भी पढ़ें- Bigg Boss 17 जीतने के बाद डोंगरी की जनता ने किया Munawar का जोरदार स्वागत, देखें फोटोज
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर मिक्स्ड रिएक्शन मिल रहे हैं. कई लोगों को ये बहुत मजाकिया लगा है लेकिन कई लोग अंकिता की सास के साथ सलमान के बर्ताव पर भड़क गए हैं. एक यूजर ने लिखा- 'सलमान खान को बड़ों के बात करने की तमीज नहीं है'. बता दें कि बिग बॉस के घर में अंकिता की सासू मां रंजना कई बार पहुंची थीं और अपनी बहू पर इल्जाम लगाती दिखी थीं. उन्होंने अंकिता से विक्की की इज्जत ना करने का आरोप लगाया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Salman Khan On Ankita Lokhande Mother In Law
Salman Khan ने अंकिता लोखंडे की सास को मारा ताना, वीडियो देखकर क्यों भड़के लोग?