सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म सिकंदर (Sikandar) 30 मार्च यानी कि ईद के मौके पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. फिल्म में रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) भी अहम रोल में नजर आने वाली हैं. एआर मुरुगादॉस (AR Murugadoss) के निर्देशन में बनी इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान खान घायल हो गए थे और उनकी दो पसलियां टूट गई थीं. दरअसल, इस बारे में फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान दबंग खान ने खुलासा किया और बताया कि चोट के बावजूद डायरेक्टर ने 14 घंटों की शिफ्ट में काम करवाया.
दरअसल, फिल्म सिकंदर में चार गाने हैं, जिसमें से एक डांस सॉन्ग के दौरान सलमान खान घायल हो गए थे और उनकी दो पसलियां टूट गई थीं. इसी को लेकर सलमान ने कहा कि , '' जब मुश्किलें आती हैं, तो मुश्किलें और बढ़ जाती हैं.
यह भी पढ़ें- Eid पर रिलीज हुई Salman Khan की इन फिल्मों ने किया था ऐसा कलेक्शन, क्या Sikandar तोड़ पाएगी रिकॉर्ड
इस बीच अब आमिर खान और सलमान खान का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें गजनी वर्सेस सिकंदर देखने को मिल रहा है. बता दें कि मुरुगादॉस ने आमिर खान स्टारर गजनी का डायरेक्शन किया था. इस दौरान जब डायरेक्टर दोनों स्टार्स से बात कर रहे थे, तो आमिर ने उनसे सवाल किया कि, '' कौन बेहतर डांसर है? मैं या सलमान, '' कौन बेहतर एक्शन करता है? मैं या सलमान?
सलमान खान की टूटी थी पसलियां
हालांकि मुरुगादॉस ने आमिर की इस बात पर कोई जवाब नहीं दिया, लेकिन इस बीच सलमान खान ने कहा, '' यह मैं ही हूं, मैंने अपनी चोटों के बावजूद डांस किया. फिल्म डायरेक्टर ने आमिर की ओर देखा और कहा, '' उसकी पसलियां टूट गई हैं.
यह भी पढ़ें- Sikandar Advance booking: सलमान खान का दबदबा बरकरार, रिलीज से पहले ही फिल्म ने खूब छापे नोट
सलमान खान की ऐसी हो गई थी हालत
सलमान खान ने बताया कि, '' फिल्म में चार गाने हैं. एक गाने में मैंने अपनी पसलियां तोड़ लीं और अगले दिन इसकी शूटिंग की. मैं बैठ नहीं सकता था, खड़ी नहीं हो सकता था. सांस नहीं सकता था और हंस भी नहीं सकता था. एक स्टेप में मैं अपनी पसलियां पकड़ रहा हूं, हमने उसे एक स्टेप के तौर पर बनाया है. फिर सभी डांसर्स ने भी वही स्टेप फॉलो किया.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Salman Khan In Sikandar
Sikandar की शूटिंग के दौरान टूटी थीं Salman Khan की पसलियां, फिर भी अगले दिन किया था डांस शूट