ए.आर मुरुगादॉस (A.R. Murugadoss) के निर्देशन में बनी फिल्म सिकंदर (Sikandar) 30 मार्च यानी कि ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है. फिल्म में अहम रोल में सलमान खान (Salman Khan) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) नजर आने वाली हैं. दोनों पहली बार किसी फिल्म में साथ दिखाई देंगे और रोमांस करते हुए नजर आने वाले हैं. रश्मिका जहां 28 साल की हैं, वहीं सलमान खान 59 साल के हैं और इस तरह से दोनों के बीच 31 साल का गैप है. दोनों कलाकारों के बीच इतना गैप होने के कारण लोग सवाल खड़े कर रहे हैं कि सलमान खान छोटी उम्र की लड़कियों के साथ रोमांस करते हैं. इसपर सलमान खान ने जवाब दिया है.
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा हैं, जहां पर रविवार को फिल्म सिकंदर के ट्रेलर लॉन्च पर सलमान खान ने मीडिया से बात करते हुए अपने और रश्मिका के ऐज गैप को लेकर रिएक्ट किया है. उन्होंने कहा, '' जब हीरोइन को कोई दिक्कत नहीं है. कल जब इनकी शादी हो जाएगी, बच्चे हो जाएंगे और तब भी काम करेंगे. पति की अनुमति तो मिल ही जाएगी ना?
यह भी पढ़ें- 18 साल पहले आई थी Salman Khan की ये महा फ्लॉप फिल्म, पहले दिन ही निकल गया था दम, देखने की न करें गलती
सिकंदर का है गजनी से कनेक्शन
फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और डायरेक्टर ए. आर मुरुगादॉस भी मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने आमिर खान स्टारर फिल्म गजनी और सिकंदर के कनेक्शन को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा, '' ट्रेलर देखने के बाद हम कह सकते हैं कि वास्तव में गजनी से इसका कनेक्शन है. दरअसल, सिकंदर में सलमान खान के किरदार का नाम भी संजय है, ठीक वैसे ही जैसे गजनी में आमिर खान के किरदार का था. ट्रेलर में रश्मिका सिकंदर से कहती हैं, '' लोग तुम्हें अलग-अलग नाम से बुलाते हैं, कोई राजा साहब, कोई संजय साहब और कोई सिकंदर साहब, लेकिन मुझे संजय पसंद है.
यह भी पढ़ें- Sikandar Trailer out: सलमान खान ने छुड़ाए दुश्मनों के पसीने, धांसू एक्शन देख उड़ जाएंगे आपके होश
सिकंदर और गजनी के कनेक्शन पर बोले डायरेक्टर
वहीं, सिकंदर और गजनी के बारे में बात करते हुए डायरेक्टर ने कहा, '' यह सिर्फ एक सामूहिक फिल्म नहीं है, इसमें बहुत मजबूत फैमिली इमोशंस हैं. गजनी एक गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड की लव स्टोरी थी, लेकिन यह पति पत्नी के रिश्ते के बारे में है. यह बताती है कि आज के समय में परिवार कैसे काम करते हैं, कपल एक दूसरे के साथ कैसे बर्ताव करते हैं और हमारे रिश्तों में क्या कमी रह जाती है. यह फिल्म का अहम हिस्सा होगा. हालांकि दर्शकों को गजनी एक साइको थ्रिलर लगी, लेकिन आमिर और असिन की लव स्टोरी ने सरप्राइज एलिमेंट दिया. इसी तरह यहां भी प्यार का एक एलिमेंट है जो दर्शकों को इमोशनल कर देगा.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Salman Khan, Rashmika Mandanna in Sikandar
'जब हीरोइन को दिक्कत नहीं', 31 साल छोटी Rashmika Mandanna संग रोमांस पर बोले Salman Khan