सलमान खान (Salman Khan) स्टारर एक्शन थ्रिलर फिल्म सिकंदर (Sikandar) ईद के मौके पर 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस मोस्ट अवेटेड फिल्म में रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) भी नजर आई हैं और इसका निर्देशन एआर मुरुगादॉस ने किया है. फिल्म का दर्शकों को लंबे वक्त से इंतजार था. हालांकि एक बुरी खबर यह है कि फिल्म रिलीज होने से पहले ही शनिवार रात को ऑनलाइन लीक हो गई. 

कई रिपोर्ट्स के अनुसार सिकंदर पायरेसी का शिकार बन गई है, क्योंकि फिल्म को तमिलरॉक्स, टेलीग्राम, मूवीरुलज, 123मूवीज़ और अन्य टोरेंट वेबसाइट्स पोर्टलों पर लीक कर दिया गया है. सिकंदर से पहले पुष्पा 2 द रूल, छावास स्त्री 2, कल्कि 2898 ई, सिंघम अगेन, भूल भुलैया 3, द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम, देवरा, पठान, जवान, एनिमल और गदर 2 जैसी कई बड़ी हिट फिल्मों की भी पायरेसी वेबसाइटों पर ऑनलाइन लीक हो गई थीं.

यह भी पढ़ें- Sikandar Box Office Prediction: क्या सलमान खान तोड़ पाएंगे अपनी ही फिल्म Tiger 3 का रिकॉर्ड? जानें ईद पर कितना कमाएगी 'सिकंदर'

ट्रेड एनालिस्ट और फिल्म क्रिटिक्स कोमल नाहटा ने सलमान खान की फिल्म के लीक होने पर निर्माता के लिए सबसे बुरा सपना बताया. उन्होंने अपने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, '' यह किसी भी निर्माता के लिए सबसे बुरा सपना है. एक फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले लीक कर दिया जाना. दुर्भाग्य से, कल शाम साजिद नाडियाडवाला की फिल्म सिकंदर के साथ यही हुआ, जो आज सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. निर्माता ने अधिकारियों से कल रात 600 साइटों से फिल्म को हटवाने को कहा, लेकिन नुकसान हो चुका है. यह सिलसिला जारी रहा है और अभी भी जारी है. इस घटना के कारण सलमान खान स्टारर फिल्म के निर्माताओं को भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है.

यह भी पढ़ें- Salman Khan के जबरा फैन ने खरीद ली Sikandar की लाखों की टिकेट्स, फिर किया कुछ ऐसे सुनकर रह जाएंगे हैरान

फिल्म में नजर आए ये कलाकार

सलमान खान और रश्मिका मंदाना के अलावा सिकंदर में काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी, प्रतीक स्मिता पाटिल, किशोर और जतिन सरना नजर आए हैं. फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला के बैनर नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के तहत किया गया है. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Salman Khan Rashmika Mandanna Sikandar Leaked Online Before Release On Eid 2025
Short Title
लीक हुई Salman-Rashmika की फिल्म Sikandar, अब क्या करेंगे दबंग खान
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sikandar
Caption

Sikandar

Date updated
Date published
Home Title

लीक हुई Salman-Rashmika की फिल्म Sikandar, अब क्या करेंगे दबंग खान

Word Count
434
Author Type
Author