बॉलीवुड एक्टर पुलकित सम्राट की एक्स वाइफ और सलमान खान (Salman Khan) की राखी बहन श्वेता रोहिरा (Shweta Rohira) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. हाल ही में वो एक भयानक सड़क दुर्घटना में घायल हो गई हैं. इस हादसे के बारे में खुद श्वेता ने फोटो पोस्ट कर बताया है. इन फोटोज में वो अस्पताल के बिस्तर पर गंभीर हालत (Shweta Rohira accident) में नजर आ रही हैं. लोग कमेंट कर उनके जल्द ठीक की कामना कर रहे हैं.
श्वेता रोहिरा ने पोस्ट शेयर कर अपनी गंभीर हालत में कुछ फोटो शेयर की हैं. उन्होंने इसके साथ लंबा पोस्ट लिखा 'टूटी हड्डियां, चोटें और बिस्तर पर अंतहीन घंटे, यह सब मेरी सूची में नहीं था लेकिन, शायद ब्रह्मांड ने सोचा कि मुझे धैर्य का पाठ पढ़ाने की जरूरत है या वह चाहता था कि मैं अस्पताल के नाटक में अपने खुद के मिनी-सोप ओपेरा में अभिनय करूं. सच तो यह है कि कभी-कभी जीवन हमें तोड़कर, हमें फिर से मज़बूत बनाने के लिए हिला देता है. आखिरकार, विनाश ही निर्माण का मार्ग प्रशस्त करता है और जबकि अब यह दुख देता है, मुझे पता है कि यह सिर्फ एक अध्याय है, पूरी कहानी नहीं.'
ये भी पढ़ें: सबसे कम चलीं इन 10 बॉलीवुड कपल की शादियां, आखिरी वाली 2 महीने में ही टूट गई
कौन हैं Shweta Rohira?
श्वेता रोहिरा एक्टर पुलकित सम्राट की पहली वाइफ थीं. श्वेता सुपरस्टार सलमान खान की मुंहबोली बहन हैं. महज 11 महीनों में ही पुलिकत और श्वेता की शादी टूट गई थी. पुलिकत ने जहां एक्ट्रेस कृति खरबंदा से शादी कर ली तो वहीं श्वेता अब भी सिंगल हैं.
ये भी पढ़ें: 'पागलपंती' से परवान चढ़ा प्यार, यूं तलाकशुदा Pulkit Samrat को दिल दे बैठीं Kriti Kharbanda
इन फिल्मों में आ चुकी हैं नजर
2018 में श्वेता रोहिरा ने सुनील थडानी की फिल्म परिणीति से एक्टिंग की शुरुआत की थी. वो प्ले 'दैट्स माई गर्ल' में भी नजर आईं. 2018 में, उनकी पहली नॉवेल फिल्मी Filmy Chick थी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Salman Khan rakhi sister Shweta Rohira
Salman Khan की राखी बहन के साथ हुआ बड़ा हादसा, फोटोज देख कांप जाएंगे