सलमान खान (Salman Khan) दशकों से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. उनके दुनियाभर में फैंस हैं. वहीं एक्टर ने इस साल ईद के मौके पर अपनी फिल्म सिकंदर (Sikandar) को रिलीज किया है.  फिल्म को पहले दिन से ही अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं कुछ ने दावा किया है कि अभिनेता अक्सर सेट पर देर से पहुंचते हैं और अपने प्रोजेक्ट के प्रति उनमें गंभीरता की कमी है. एक्टर ने हाल ही में इसपर खुलकर बात की है. उन्होंने कहा कि अगर वो अनप्रोफेशनल होते, तो वे अपने करियर में 100 से अधिक फिल्में पूरी नहीं कर पाते.

दरअसल इंडिया टुडे के साथ एक बातचीत में, सलमान खान ने उन दावों के बारे में बात की, जिनमें कहा गया था कि वे अक्सर सेट पर देर से आते हैं या अपने काम के प्रति गंभीर नहीं हैं. इसपर उन्होंने कहा 'मेरे बारे में कई कहानियां हैं कि मैं देर से आता हूं और अपने काम के प्रति गंभीर नहीं हूं. मैंने 100 से ज्यादा फिल्में की हैं. अगर मैं लगातार देर से आता या जल्दी निकल जाता तो यह हासिल करना संभव नहीं होता.'

उन्होंने आगे कहा 'मैं 100 फीसदी डिसिप्लिन हूं लेकिन मेरी टाइमिंग अलग है. कुछ लोग सुबह 6 बजे काम करना शुरू करते हैं. मैं लगभग 11:30-12 बजे शुरू करता हूं क्योंकि मेरे पास बहुत सारे अन्य काम हैं. फिर मुझे वापस आना, आराम करने, अपनी कॉफी पीने और सीन को समझने की जरूरत होती है. रश्मिका (मंदाना) जानती हैं कि एक बार जब मैं सेट पर होता हूं, तो मैं अपनी वैन में वापस नहीं जाता या बैठता नहीं हूं.'

ये भी पढ़ें: Sikandar को देख कहीं बजी सीटियां, तो कहीं थिएटर में ही नाचने लगे Salman Khan के फैंस, वायरल हुए ये 5 वीडियो

सलमान खान की सिकंदर बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है. फिल्म को लेकर काफी पहसे से ही लोगों में एक्साइटमेंट देखने को मिल रही थी. इस फिल्म ने 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है. सलमान के क्रेजी फैंस उनकी फिल्म देखने के लिए काफी समय पहले से ही उत्साहित ते और अब उन्होंने थिएटर्स में इस मूवी को लेकर अपना प्यार बरसाया है. सिकंदर के फर्स्ट डे फर्स्ट शो के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें: लीक हुई Salman-Rashmika की फिल्म Sikandar, अब क्या करेंगे दबंग खान

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Salman Khan on claims of coming late lacking seriousness Unprofessional behavior scares people away working time issues Sikandar release eid
Short Title
Salman Khan के साथ काम करना आसान नहीं, कहे जाते हैं Unprofessional! दावों पर भाई
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Salman Khan
Caption

Salman Khan

Date updated
Date published
Home Title

Salman Khan के साथ काम करना आसान नहीं, कहे जाते हैं Unprofessional! दावों पर भाईजान ने तोड़ी चुप्पी

Word Count
412
Author Type
Author