सलमान खान (Salman Khan) दशकों से बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं. बीते काफी समय से वो अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर (Sikandar) को लेकर चर्चा में हैं. इसी बीच एक्टर अपने भतीजे अरहान खान (Arhaan Khan podcast) के पॉडकास्ट Dumb Biryani में नजर आए. इस दौरान उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े कई बड़े खुलासे किए हैं. साथ ही उन्होंने अपने जेल के दिनों को याद किया और उस बारे में भी बताया है. आइए जानते हैं एक्टर ने इस शो में क्या कुछ कहा है.
सलमान खान हाल ही में पहले पॉडकास्ट शो में नजर आए. वो अपने भतीजे अरहान खान के पॉडकास्ट शो डंब बिरयानी पर बातचीत करते दिखे. इसे उनके यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है. इस खास एपिसोड में सलमान ने अपने अनुभव साझा किए, साथ ही उन बुरे दिनों को याद किया जिन्होंने उन्हें मजबूत बनाया है. सलमान ने इस एपिसोड में अरहान और उनके दोस्तों को अपने सपनों को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करने और अपनी नींद सहित आराम का त्याग करने के बारे में सलाह भी दी.
बातचीत में सलमान ने कहा 'मैं थक गया हूं. नहीं उठो चाहे तुम कितने भी थके हो. मुझे नींद नहीं आती. मत सोओ. कुछ करो, तुम अपने आप सो जाओगे. तो मुझे ये बातें समझ में नहीं आतीं... मैं डेढ़ या दो घंटे सोता हूं और फिर किसी दिन, महीने में एक बार, मैं सात घंटे सोता हूं.'
ये भी पढ़ें: 'फालतू का पंगा ले लिया', Ashneer Grover ने Salman Khan पर निकाली भड़ास, बिग बॉस 18 की नोकझोंक पर कही ये बात
अरहान और दोस्तों की सलमान ने लगाई क्लास
इस दौरान सलमान खान ने अरहान और उनके दोस्तों से कहा कि इस पूरी बातचीत को आप लोग हिंदी में करिए. तो इसपर अरहान हंसते हुए कहते हैं कि इन सबको हिंदी नहीं आती. इस बात पर सलमान उन्हें फटकारते हैं. एक्टर बोले 'आपको शर्म आनी चाहिए कि आप लोगों को हिंदी नहीं आती, आप हिंदी जानने वाले दर्शकों का ध्यान नहीं रख रहे हैं, बल्कि यह सब आप अपने लिए कर रहे हैं.'
ये भी पढ़ें: Salman Khan संग कैसा है Kangana Ranaut का रिश्ता, 'क्वीन' ने किया खुलासा
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Salman Khan सलमान खान
जोधपुर जेल में Salman Khan यूं काटते थे समय, भतीजे के पॉडकास्ट में बयां की दिल की बात