डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान (Salman Khan) प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं. हाल ही में सलमान खान अपनी बहन अर्पिता खान शर्मा (Arpita Khan) और आयुष शर्मा (Aayush Sharma) द्वारा होस्ट की गई ईद की पार्टी में शिकरत करने पहुंचे थे. भाईजान के साथ ही बॉलीवुड से लेकर खेल जगत की कई बड़ी हस्तियां इस पार्टी का हिस्सा बनीं. हालांकि, जिसने पार्टी में हर किसी का ध्यान खींचा, वो थीं संगीता बिजलानी (Sangeeta Bijlani). एक्ट्रेस का सलमान खान संग एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में एक बार फिर सलमान खान और संगीता बिजलानी के बीच गजब की बॉन्डिंग देखने को मिल रही है. वीडियो में संगीता सलमान को छेड़ती हुई नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस कभी दबंग खान के गाल खींचती तो कभी प्यार से उन्हें पंच करती दिखाई दे रही हैं. इधर, अक्सर लड़कियों से दूर से ही बातचीत करने वाले एक्टर भी एक्स गर्लफ्रेंड की इस हरकत पर ब्लश करते नजर आए.
यह भी पढ़ें: Salman Khan ने कुछ इस अंदाज में मनाई Eid, घर के बाहर उमड़े फैंस के हुजूम को कराया अपना दीदार, वीडियो वायरल
यहां देखें वीडियो-
चंद सेकंड के इस वीडियो में दोनों स्टार्स के बीच प्यार भरी बॉन्डिंग को साफ देखा जा सकता है. अब, इसे लेकर नेटिजन्स की प्रितिक्रिया भी सामने आने लगी है. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'बस संगीता के साथ ही खुश नजर आते हैं सलमान. कर लो इसी से शादी.' दूसरे ने लिखा, 'अब पता चला सलमान खान ने अबतक शादी क्यों नहीं की है.' तीसरे ने लिखा, 'ये दोनों साथ में काफी अच्छे लगते हैं.' कुछ इस तरह नेटिजन्स वीडियो पर प्यार जताते नजर आ रहे हैं.
हालांकि, ये पहला ऐसा मौका नहीं हैं जब सलमान और संगीता को साथ दिखा गया हो. इससे पहले भी कई बार दोनों एक साथ स्पॉट हो चुके हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी की इस हरकत पर शर्म से लाल हुए सलमान खान, फैंस बोले 'अब पता चला क्यों नहीं की शादी'