डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में हैं. बीते दिनों लॉरेंस बिश्नोई और उसके गैंग ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी जिसके बाद एक्टर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई हैं. उनके बाद एक्टर और उनके बॉडीगार्ड एक और पुराने केस को लेकर चर्चा में आ गए थे जिसमें उनके ऊपर बदसलूकी करने और मोबाइल तोड़ने का आरोप लगा था. ये घटना 2019 में हुई थी और इसको लेकर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी. इस केस पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने फैसला सुना दिया है. कोर्ट ने दायर की गई शिकायत को खारिज कर दिया है.
हाल ही में एक पत्रकार ने सलमान खान और उनके बॉडीगार्ड नवाज शेख के खिलाफ 2019 में उनका फोन छीनने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी. पत्रकार अशोक पांडे ने आरोप लगाया था कि एक्टर उनके साथ मारपीट और दुर्व्यवहार में शामिल थे. बॉम्बे कोर्ट ने अब इस शिकायत को रद्द कर दिया है. वहीं नवाज शेख के खिलाफ की गई शिकायत भी खारिज कर दी गई है. अंधेरी मजिस्ट्रेट कोर्ट द्वारा 2022 में सलमान खान और उनके बॉडीगार्ड को जारी समन भी रद्द कर दिया गया है.
Bombay High Court ordered to quash the FIR registered against actor Salman Khan, in the case of assault and misbehaviour with a journalist in 2019. Salman Khan will not have to appear in Andheri court.
— ANI (@ANI) March 30, 2023
(File pic) pic.twitter.com/0yWKpVuYS3
2019 का है मामला
बता दें कि ये मामला 24 अप्रैल 2019 का है. एक रोज सलमान खान साइकिल से मुंबई की सड़कों पर घूमने निकले थे और उनके पीछे- पीछे बॉडीगार्ड भी दौड़ रहे थे, इसी दौरान जर्नलिस्ट अशोक पांडे ने उनका वीडियो शूट करने की कोशिश की थी. हालांकि उन्होंने बॉडीगार्ड्स की इजाजत भी ली थी.
अशोक का आरोप है कि जैसे ही उन्होंने वीडियो शूट किया उन पर सलमान और उनके बॉडी गार्ड्स ने हमला बोल दिया. आरोप है कि उनके साथ गाली- गलौच के साथ- साथ मारपीट भी की गई. साथ ही उनका फोन भी तोड़ दिया गया था.
इसके बाद 2022 के मार्च महीने में एक मजिस्ट्रेट अदालत ने सलमान खान और उनके बॉडीगार्ड नवाज शेख को समन जारी किए थे.
ये भी पढ़ें: Salman Khan Death Threat: पुलिस की गिरफ्त में आया सलमान खान को धमकी भरा मेल भेजने वाला शख्स, जोधपुर से हुआ अरेस्ट
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Salman Khan को जर्नलिस्ट से मारपीट केस में बड़ी राहत, कोर्ट ने सुनाया फैसला