बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) को एक और धमकी मिली है. मुंबई के वर्ली स्थित परिवहन विभाग के व्हाट्सएप नंबर पर एक्टर को धमकी भरा मैसेज भेजा गया. जिसमें सलमान खान को उनके घर में घुसकर जान से मारने और उनकी कार को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. संदेश भेजने वाले अज्ञात शख्स के खिलाफ वर्ली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.
सलमान को फिर मिली धमकी
इस धमकी को लेकर सलमान खान और उनके परिवार की ओर से अभी तक कोई बयान नहीं आया है. अभी तक किसी ने इस धमकी की जिम्मेदारी नहीं ली है. इस खबर को पढ़कर एक्टर के फैंस चिंतित हैं. उन्हें अपने प्यारे भाई की चिंता होने लगी है. सलमान को पहले भी कई बार धमकियां मिल चुकी हैं. अभिनेता को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार द्वारा कई बार धमकियां दी गई हैं. इन लगातार धमकियों के बावजूद सलमान खान अपने काम में सक्रिय हैं. उन्होंने अपने काम के साथ कोई समझौता नहीं किया है.
सिकंदर का हुआ बुरा हाल
एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में ईद के मौके पर सलमान की फिल्म सिकंदर रिलीज हुई थी. इसे ए.आर.मुरुगादॉस ने बनाया था. इस फिल्म में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना थीं. फिल्म का खूब प्रचार-प्रसार किया गया, लेकिन कमजोर कहानी के कारण फिल्म प्रशंसकों को प्रभावित करने में असफल रही. सलमान की फिल्म सिकंदर ने न तो बॉक्स ऑफिस पर कोई धमाल मचाया और न ही फैंस का दिल जीत पाई.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Salman Khan
सलमान खान को घर में घुसकर जान से मारने की धमकी, WhatsApp पर मिला मैसेज- 'कार को बम से उड़ा देंगे'