साल 2024 बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के लिए खतरों से भरा रहा है. इस साल अप्रैल के महीने में सलमान खान के घर गैलेक्स अपार्टमेंट के बाहर दो बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग की थी. इसके बाद कई बार सलमान खान को जान से मारने की धमकियां भी मिली. साथ ही सलमान खान के करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या हुई, जिसने दबंग खान को हिला कर रख दिया. लगातार हो रही इन घटनाओं से सलमान के फैंस, उनके परिजन काफी परेशान थे. वहीं, अब एक्टर की सुरक्षा में एक बड़ा कदम उठाया गया है.
दरअसल, सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर रेनोवेशन का काम कर चल रहा था, जो कि पूरा हो गया है. अब उनकी बालकनी में बुलेटप्रूफ शीशे लगाए हैं. यह इंतजाम उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया गया है. इसके अलावा कहा जा रहा है कि एक्टर ईद के मौके पर इसी बुलेटप्रूफ बालकनी में खड़े होकर फैंस से मुलाकात करेंगे. बता दें कि सलमान को महाराष्ट्र सरकार की ओर से Y+ सिक्योरिटी दी गई है. वह अक्सर ही सिक्योरिटी के बीच नजर आते हैं.
यह भी पढ़ें- Baby John ही नहीं इन 10 फिल्मों में धांसू कैमियो कर चुके हैं Salman Khan
लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी हमले की जिम्मेदारी
आपको बता दें कि सलमान खान पर हुए हमले की जिम्मेदार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी. यहां तक कि सलमान खान के दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी भी लॉरेंस बिश्नोई ने ली है.
यह भी पढ़ें- एक बार फिर पोस्टपोन हुआ Salman Khan की फिल्म Sikandar की टीजर, जानें अब क्या है वजह
इस फिल्म में नजर आएंगे सलमान
काम को लेकर बात करें, तो वह इन दिनों बिग बॉस 18 होस्ट कर रहे हैं. इसके अलावा वह अपनी आने वाली फिल्म सिकंदर की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना नजर आने वाली है. यह फिल्म ईद के मौके पर इसी साल रिलीज होगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Salman Khan के घर पर फायरिंग के बाद उठाया गया बड़ा कदम, बालकनी में लगे बुलेटप्रूफ शीशे