सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म सिकंदर (Sikandar) ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. एक्शन थ्रिलर से भरपूर इस मूवी में रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) भी लीड रोल में नजर आई हैं. यह पहली बार है जब सलमान खान और रश्मिका किसी फिल्म में साथ काम कर रहे हैं. रश्मिका मंदाना की सिकंदर से पहले की तीन फिल्म- एनिमल (Animal), पुष्पा 2 द रूल (Pushpa 2 The Rule) और छावा (Chhaava) ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया है. इन फिल्मों ने भारत में 500 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है. इन सभी के बीच सलमान ने बताया कि उन्होंने रश्मिका को पहली बार देखने पर उनका रिएक्शन कैसा था.
दरअसल, जूम के साथ इंटरव्यू के दौरान सलमान खान ने खुलासा किया कि कैसे उन्होंने इंस्टाग्राम रील्स पर रश्मिका को ढूंढा और 2018 की फिल्म अंतिम द फाइनल ट्रुथ के लिए उनका नाम सजेस्ट किया था. एक्टर ने कहा, '' हम एक फिल्म के लिए एक लड़की की तलाश कर रहे थे. रश्मिका की रीलें सोशल मीडिया पर मेरे सामने आती रहती थीं. मुझे हैरानी हुई कि यह लड़की कौन है. मैंने आयुष से कहा कि वह अंतिम के लिए सही लड़की है. तब आयुष ने कहा कि वह साउथ में एक सुपरस्टार है.
यह भी पढ़ें- Rashmika Mandanna से पहले इन आधी उम्र की एक्ट्रेस संग Salman Khan ने किया रोमांस
फ्लॉप रही थी फिल्म अंतिम
2018 की फिल्म अंतिम द फाइनल ट्रुथ में सलमान खान और उनके बहनोई आयुष शर्मा अहम रोल में थे. महेश मांजरेकर की निर्देशित इस फिल्म से महिमा मकवाना ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था और वह इस फिल्म में लीड रोल में नजर आईं थी. सलमान खान के अपने बैनर सलमान खान फिल्म्स के तहत बनी यह एक्शन ड्रामा बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी.
सिकंदर से पहले मुरुगादॉस ने किया इन फिल्मों का डायरेक्शन
सिकंदर को लेकर बात करें तो इसका निर्देशन एआर मुरुगादॉस ने किया है, जो कि स्पाइडर, थुप्पाकी और दरबार जैसी फेमस तमिल फिल्में बना चुके हैं. उन्होंने 2008 में ब्लॉकबस्टर फिल्म गजनी से बॉलीवुड में शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में दो हिंदी फिल्में बनाई थी, जिसमें से एक 2014 की हॉलीडे और 2016 की अकीरा है. सिकंदर से वह नौ साल बाद बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Sikandar ही नहीं, Rashmika Mandanna इन फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर मचाएंगी धमाल
सिकंदर में दिखे ये कलाकार
सिकंदर में सलमान खान और रश्मिका के अलावा काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर, किशोर और जतिन सरना भी दिखाई देंगे. फिल्म साजिद नाडियाडवाला के बैनर नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के तहत निर्मित की गई है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Salman Khan, Rashmika Mandanna in Sikandar
Rashmika को पहली बार देख ऐसा था Salman का रिएक्शन, Sikandar नहीं इस फिल्म में करना चाहते थे कास्ट