सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म सिकंदर (Sikandar) का मोस्ट अवेटेड टीजर 27 दिसंबर यानी कि दबंग खान के बर्थडे पर रिलीज होने वाला था. यह 27 दिसंबर को सुबह 11.05 पर रिलीज होने वाला था. लेकिन इसे पोस्टपोन कर दिया गया था. इसे पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) के निधन के सम्मान में पोस्टपोन किया गया था. लेकिन एक बार फिर से फिल्म का टीजर मेकर्स ने पोस्टपोन कर दिया है. तो चलिए जानते हैं अब इसके रिलीज समय के बारे में.
दरअसल, सिकंदर का टीजर 28 दिसंबर के लिए शेड्यूल किया गया था, जो कि 11.07 बजे ही रिलीज किया जाना था, लेकिन अब पता चला है कि टीजर को कुछ घंटों के लिए रिशेड्यूल किया गया है और इसकी वजह डॉ. मनमोहन सिंह की अंतिम यात्रा है. निर्माता साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन नाडियाडवाला ग्रैंडसन्स ने एक बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने सिकंदर के टीजर को आगे बढ़ाने का कारण बताया है. उन्होंने लिखा- जैसा कि राष्ट्र माननीय डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दे रहा है. हमने सिकंदर टीजर लॉन्च को कल (28 दिसंबर) शाम 4: 05 बजे के लिए रिशेड्यूल किया है. चिंतन और सम्मान के इस समय में, हम राष्ट्र के साथ एकजुट हैं. हम आपके सब्र और समझ की सराहना करते हैं. टीजर इंतजार के लायक होगा.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: Kashish Kapoor ने किया Salman Khan संग गलत बर्ताव, दबंग खान ने दी वॉर्निंग
लोगों ने किए कमेंट्स
वहीं, जैसे ही सिकंदर के टीजर के रिशेड्यूल होने का ऐलान हुआ, वैसे ही लोगों ने इस पोस्ट पर कमेंट करने शुरू कर दिए. एक यूजर ने लिखा, '' क्या तमाशा लगा रखा है. दूसरे ने लिखा- ठीक है इंतजार कर लेंगे. रिस्पेक्ट बढ़ गई सलमान भाई और ग्रैंडसन के लिए. एक और यूजर ने लिखा- ओके सलमान भाई के लिए इंतजार कर लेंगे.
यह भी पढ़ें- मनमोहन सिंह के निधन के चलते पोस्टपोन हुआ सलमान खान की फिल्म Sikandar का टीजर, अब कब होगा रिलीज
सलमान खान बर्थडे
सलमान खान को लेकर बात करें, तो 27 दिसंबर को उन्होंने अपने परिवार और दोस्तों के साथ अपना 59वां जन्मदिन मनाया. अपना बर्थडे मनाने के लिए वह शुक्रवार को गुजरात के जामनगर पहुंचे. यहां पर उनके साथ परिवार के सदस्य, एक्टर रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया, निर्माता साजिद नाडियाडवाला, सलमान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर और उनका बॉडीगार्ड शेरा शामिल था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
फिर पोस्टपोन हुआ Salman Khan की फिल्म Sikandar की टीजर, जानें अब क्या है वजह