बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के फैंस उनकी अपकमिंग फिल्म सिकंदर (Sikandar) का बेसब्री से इंतजार करते हैं. ये इसी साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 2023 में उनकी फिल्म किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) भी ईद के मौके पर ही रिलीज हुई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक कलेक्शन किया था. हालांकि एक्टर और उनके फैंस को सिकंदर से काफी उम्मीदें हैं. आइए आपको बताते हैं सलमान खान की उन 5 फिल्मों के बारे में जो ईद पर रिलीज हुईं और उन्होंने बंपर कमाई की.

ईद पर सलमान खान की फिल्मों के रिलीज होने का सिलसिला 2009 में वांटेड फिल्म से से शुरू हुआ था. ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही. तब से, वो लगभग हर साल ईद के मौके पर अपनी फिल्में रिलीज करते थे. हालांकि 2023 की ईद पर उनकी फिल्म का जादू नहीं चल पाया और किसी का भाई किसी की जान ने ठीक ठाक कमाई की. इसके अलावा रेस 3 और ट्यूबलाइट जैसी अवेरेज फिल्में भी ईद पर रिलीज की गई थीं. 

इन 5 फिल्मों ने ईद पर रिलीज होने के बाद मचाया था धमाल 

किक Kick (2014)

सलमान खान की फिल्म किक साल 2014 में रिलीज हुई थी. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 378 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपये था. सलमान खान के अलावा रणदीप हुड्डा, जैकलीन फर्नांडीज और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी अहम रोल में थे.

kick

बजरंगी भाईजान (Bajrangi Bhaijaan) 2015

सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान ने दुनियाभर में 922.17 करोड़ रुपये की कमाई की थी. साल 2015 में रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया था. फिल्म में सलमान खान, करीना कपूर, हर्षाली मल्होत्रा, नवाजुद्दीन सिद्दिकी और ओम पुरी जैसे कलाकार नजर आए थे.

bajrangi

ये भी पढ़ें: 90s की ये एक्ट्रेस बनी Salman Khan की 'पत्नी', धर्मेंद्र संग Kiss सीन से मचा चुकी हैं सनसनी

सुल्तान (Sultan) 2016

ये 2016 में आई स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है जिसे अली अब्बास जफर ने लिखा और निर्देशित किया है. फिल्म में सलमान खान, अनुष्का शर्मा , अमित साध और रणदीप हुड्डा लीड रोल में हैं. 90 करोड़ के बजट पर बनी इस फिल्म ने दुनिया भर में 623.33 करोड़ कमाए थे.

sultan

ये भी पढ़ें: रीमेक है Salman Khan की Sikandar? फिल्म के डायरेक्टर ने बता दिया सच

एक था टाइगर (Ek Tha Tiger) 2012

एक था टाइगर एक रोमांस एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसमे सलमान खान और कटरिना कैफ लीड रोल में हैं. 75 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने भारत में 183 करोड़ की कमाई की थी.

tiger

भारत (Bharat) 2019

फिल्म सुल्तान और टाइगर जिंदा है की सफलता के बाद निर्देशक अली अब्बास जफर और सलमान खान की यह तीसरी फिल्म है. इसने कुल 321 करोड़ का कलेक्शन किया था.

bharat

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
salman khan Eid Releases Kick Sultan Bajrangi Bhaijaan Ek Tha Tiger bharat Biggest Blockbusters before sikandar
Short Title
ईद पर आईं और ब्लॉकबस्टर रहीं Salman Khan की ये 5 फिल्में, अब Sikandar मचाएगी धमा
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Salman khan
Date updated
Date published
Home Title

ईद पर आईं और ब्लॉकबस्टर रहीं Salman Khan की ये 5 फिल्में, अब Sikandar मचाएगी धमाल!

Word Count
490
Author Type
Author