डीएनए हिंदी: सलमान खान (Salman Khan) को लेकर हाल ही में एक ऐसी खबर सामने आई जिसने पूरे बॉलीवुड में तहलका मचा दिया. एक्टर को एक बार फिर जान से मारने की धमकी दी गई. इसे लेकर बीती रात करीब 9 बजे एक अनजान शख्स ने मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में फोन किया. फोन पर शख्स ने अपना नाम रॉकी भाई बताया. साथ ही कहा कि वो जोधपुर के गौरक्षक में रहता है और 30 तारीख को सलमान खान की हत्या को अंजाम देने वाला है. अब, पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भाईजान को धमकी देने वाला शख्स एक नाबालिग लड़का है, जिसकी उम्र महज 16 साल है. पुलिस ने नाबाल‍िग को शहापुर से हिरासत में लिया है. शुरुआती जांच में सामने आया है नाबालिग के धमकी भरे कॉल में कोई कोई गंभीरता नहीं है. हालांकि, फिलहाल इसे लेकर जांच जारी है. मुबंई पुलिस लड़के से इसके पीछे की वजह जानने में लगी है.

यह भी पढ़ें- 'Shah Rukh Khan को मार देंगे', Salman Khan को लेकर फूटा लॉरेंस बिश्ननोई का गुस्सा, बताया क्यों है खफा

आपको बता दें कि ये पहला ऐसा मामला नहीं है, इससे पहले भी एक्टर के नाम कई ऐसे धमकी भरे कॉल और ईमेल आ चुके हैं. वहीं, पहले इस मामले में जोधपुर के रहने वाले धाकड़राम को गिरफ्तार किया गया था. शख्स ने एक्टर के ऑफिशियल मेल पर 3 ई-मेल किए थे. इसमें लिखा था, 'सलमान खान अगला नंबर तेरा है, सिद्धू मूसेवाला की तरह मारा जाएगा तू जोधपुर आते ही. अगला नंबर तेरा है. आजा जोधपुर.'

वहीं, बीते कुछ दिनों पहले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) ने भी एबीपी न्यूज को दिए इंटरव्यू के दौरान खुलेआम सलमान खान को मारकर गुंडा बनने की बात कही थी. इसी कड़ी में सलमान खान की सिक्यॉरिटी बढ़ा दी गई है. एक्टर ने खुद के लिए बुलेट प्रूफ कार खरीदी है. इसके अलावा पुलिस भी सलमान खान की सेफ्टी में ढिलाई बर्तने के बिल्कुल मूड में नहीं है.

यह भी पढ़ें- Salman Khan: गैंगस्टर Lawrence Bishnoi की धमकियों से नहीं डरते भाईजान, कड़ी सुरक्षा पर जताया एतराज

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Salman Khan Death Threat Mumbai Police arrests 16 year old boy from Thane called himself Rocky Bhai
Short Title
Salman Khan Death Threat: सलमान खान को मारने की धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार
Article Type
Language
Hindi
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सलमान खान (Salman Khan) को धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार
Date updated
Date published
Home Title

Salman Khan को मारने की धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार, मुंबई पुलिस ने बताया कितना खतरनाक