डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के दबंग सलमान खान (Salman Khan) के दुनियाभर में लाखों करोड़ों फैंस हैं. उन्हें फैंस प्यार से भाईजान भी कहते हैं. सालों से बॉलीवुड पर राज कर रहे एक्टर ने इंडस्ट्री में 35 साल (Salman Khan 35 years) पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर उनके लाखों करोड़ों फैंस ने उनपर ढेर सारा प्यार बरसाया है. इसी बीच सलमान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक रील पोस्ट की है जिसमें उन्होंने अपनी कुछ सुपरहिट फिल्मों के यादगार पलों को संजोया है.
दिग्गज लेखक सलीम खान के बेटे सलमान खान ने बॉलीवुड में अपने सफर की शुरुआत फिल्म बीवी हो तो ऐसी में सपोर्टिंग रोल से शुरुआत की थी. ये फिल्म अगस्त 1988 में रिलीज हुई थी और तब से सलमान अपने फैंस का मनोरंजन कर रहे हैं. हाल ही में एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक रील पोस्ट की जिसमें उनकी सुपरहिट फिल्मों जैसे मैंने प्यार किया, हम दिल दे चुके सनम, वांटेड, टाइगर जिंदा है, रेस 3, बॉडीगार्ड, दबंग, सुल्तान, भारत के डायलॉग हैं. सलमान ने रील शेयर करते हुए लिखा '35 साल और 35 दिन बीत गए. आपके प्यार के लिए धन्यवाद.'
ये भी पढ़ें: Salman Khan: असली नाम से लेकर भरी महफिल में लड़की से थप्पड़ खाने तक, सलमान खान से जुड़े ये सीक्रेट्स जानते हैं आप?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान ने 35 साल पहले काम मांगने के लिए कभी भी अपने पिता सलीम खान के नाम का इस्तेमाल नहीं किया था. एक्टर का मानना था कि वे जो भी करेंगे, अपने दम पर करेंगे. इसी सोच के साथ उन्होंने शुरुआती दिनों में काफी स्ट्रगल भी किया. आपको जानकर हैरानी होगी कि सलमान खान की पहली कमाई 100 रुपये से भी कम थी.
ये भी पढ़ें: वर्जिनिटी से रेप तक, जब शॉकिंग बयानों में बुरे फंसे 'दबंग', पिता को मांगनी पड़ी थी माफी
फिलहाल एक्टर इसी साल फिल्म किसी का भाई किसी की जान में नजर आए थे. मल्टीस्टारर इस फिल्म ने ठीक ठाक कमाई की थी. वहीं एक्टर की फिल्म टाइगर 3 का फैंस इंतजार कर रहे हैं. ये फिल्म इसी साल पर्दे पर आने है. खबरों की मानें तो शाहरुख खान टाइगर 3 में कैमियो रोल निभा सकते हैं.
ये फिल्म इसी साल दिवाली पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी. सलमान खान के अलावा इसमें कटरीना कैफ और इमरान हाशमी एक्शन मोड में नजर आएंगे. इस फिल्म का बजट 350 करोड़ बताया जा रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सलमान खान ने इंडस्ट्री में पूरे किए 35 साल, फैंस को दिया यादगार तोहफा